बिक्रमगंज. शादी से इन्कार करने पर संझौली थाना क्षेत्र के अमेठी गांव में सोमवार की रात एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को उसके ही घर की छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. थानाध्यक्ष के अनुसार, रात को ही पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. लेकिन, मंगलवार की सुबह शव का दाह संस्कार न कर आक्रोशित परिजनों ने दर्जनों लोगों के साथ आरा-सासाराम मुख्य सड़क को थाने के सामने जाम कर दिया. करीब चार घंटे तक यातायात बाधित रहा. इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ लंबी दूरी के साथ-साथ फोरव्हीलर व अन्य मालवाहक वाहन घंटों फंसे रहे. सबसे अधिक परेशानी लंबी दूरी के बस यात्रियों को हुई. घटना को लेकर मृतका की मां कौशल्या कुंवर ने प्रेमी और उसके परिजनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की रात अमेठी गांव में स्व. शिवजी राम की बेटी की छत से गिरने से मौत हो गयी थी. हालांकि, परिजनों ने कथित प्रेमी और उसके परिवार पर उसके साथ मारपीट करने और उसे छत से नीचे फेंक कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, डीएसपी कुमार संजय ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर यातायात चालू करवाया. इधर, मृतका की मां ने प्राथमिकी के लिए दिये आवेदन में कहा है कि सोमवार की रात हम लोग अपनी बेटी दुर्गा कुमारी की शादी तय कर घर लौटे थे. घर आने पर गांव के ही रामेश्वर पासवान का बेटा राकेश कुमार, उसकी मां, दो बहन और एक जीजा हमारे घर आये. वे सभी मुझ पर और मेरी बेटी पर राकेश के साथ शादी करने का दबाव बनाने लगे. इन्कार करने पर सभी मिलकर मेरी बेटी के साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच वे उसे मेरे ही घर की छत पर ले गये और उसे नीचे फेंक दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है