12.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत

सासाराम न्यूज : राजपुर के कुशधर गांव की घटना, बेड पर मिला शव

सासाराम न्यूज : राजपुर के कुशधर गांव की घटना, बेड पर मिला शव

राजपुर.

बघैला थाना क्षेत्र के कुशधर गांव में बुधवार की रात नवविवाहिता 20 वर्षीय पूनम कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. हालांकि, इस मामले में विवाहिता के पिता ने बेटी की हत्या की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इस बाबत थानाध्यक्ष अंकुश मंडल ने बताया कि चार बजे सुबह में मृतक के पति बजरंगी राम ने फोन कर बताया कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची, तो देखा कि मृतका का शव बिस्तर पर पड़ा है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा दिया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में विवाहिता के पिता नटवार खुर्द गांव निवासी भूटानी राम ने पति बजरंगी राम, उसके बड़े भाई व भौजाई पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बेटी की हत्या गला दबाकर करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर पहुंची एफएसएल की टीम मौके से नमूने एकत्रित कर साथ ले गयी है. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी और घटना का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.

अवैध संबंध को लेकर चल रहा था विवाद

उधर, विवाहिता के पिता ने बताया कि वे अपनी बेटी की शादी 2023 में दशरथ राम के बेटे बजरंगी के साथ करायी थी. बेटी जब ससुराल गयी, तो पता चला था कि बजरंगी राम का अपनी भौजाई के साथ अवैध संबंध है. इसको लेकर तभी से घर में विवाद होता रहता था. तीनों ने मिलकर पूनम की गला दबाकर हत्या कर दी और बुधवार की रात दो बजे बजरंगी राम ने फोन किया कि उनकी बेटी के पेट में अचानक दर्द हुआ और वो मर गयी.

शराबी पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

शिवसागर.

बड्डी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में बुधवार की देर रात एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. मृतका 26 वर्षीय आरती देवी बतायी जा रही है. घटना के बाद गांव निवासी बलिराम भगत के पुत्र विजय भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, विजय की शादी वर्ष 2020 में कैमूर जिले के भदारी गांव की आरती से हुई थी. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हैं. लेकिन, शादी के बाद विजय शराब का सेवन करता था. शराब पीकर घर में पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था. उसी तरह बुधवार की रात विजय शराब पीकर अपने घर पहुंचा और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. इसी दौरान पत्नी मारपीट का विरोध करने लगी, तो पति ने पत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीणों ने बताया कि वह शव को जलाने की फिराक में था. लेकिन, हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण पहुंच गये. इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दे दी. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.

क्या कहते हैं थानेदारइस संबंध में बड्डी थानाअध्यक्ष रामबृक्ष कुमार ने बताया कि सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता ने आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें