नोखा. नोखा मुख्य बाज़ार की सड़क और नाली वर्षों से पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी थी, जिस पर पैदल भी चलना मुश्किल था. इसे प्राथमिकता के आधार पर जनहित में उसका निर्माण कर नगर प्रशासन ने इतिहास रच दिया. ये उक्त बातें नोखा नगर पर्षद के सभापति ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में झंडाेत्तोलन के बाद लोगों को संबोधन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ साल के कार्यकाल में करीब 6 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च कर पीसीसी और नाली का निर्माण कराया गया. इनमें किसानों के हित में 12-12 लाख की दो महत्वपूर्ण योजनाएं भी सम्मिलित हैं. सभापति ने कहा कि कुल 25 वार्डों में विभक्त नगर परिषद नोखा जरूरत के अनुसार सभी वार्डों में विकास कार्य कर चुका है. इस एक वर्ष के दरम्यान विकास के मामले में किसी भी वार्ड को अछूता नहीं छोड़ा है. झंडाेत्तोलन में उप सभापति धनजी सिंह, सिटी प्लानर विनय चंद्र नाथ चौधरी, स्वच्छता सर्वेक्षण पदाधिकारी नेहा प्रसाद, जेई अंकुर गगन, प्रधान लिपिक संजय कुमार, टैक्स दारोगा सत्यनारायण प्रसाद, वार्ड पार्षद सुनीता गुप्ता, सुदामा सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है