सासाराम नगर. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में नगर निगम के इंजीनियरों के नये खेल का खुलासा हुआ है. निगम के इंजीनियर उन सड़कों पर भी पेवर्स ब्लॉक बिछाने की निविदा निकालकर कार्यादेश निर्गत करा रहे हैं, जो पहले से ही पीसीसी किया हुआ है. स्टैंडिंग की बैठक मंगलवार को मेयर काजल कुमारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्यमंत्री नाली-गली योजना की समीक्षा में यह बात सामने आयी कि इस योजना के तहत निगम क्षेत्र में वैसी सड़कों का निर्माण किया गया है, जो पहले से ही पीसीसी थी, जबकि नगर विकास एवं आवास विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि इस योजना के तहत केवल कच्ची गली और नाली का निर्माण करना है. वहीं, बैठक में आठ माह पहले 16 दिसंबर 2023 को हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यात्री शेड और पार्किंग बनाने का निर्णय लिया गया था, जिसकी समीक्षा की गयी. इस समीक्षा में पाया गया कि अबतक कार्यालय स्तर से इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
बैठक में कुछ योजनाओं की स्वीकृति भी दी गयी. वार्ड संख्या-39 में दललेगंज तीन मुहानी स्थित नरकटिया पुल के पास कलवर्ट या पुलिया का निर्माण कार्य कराया जाना अतिआवश्यक है. इसलिए इस कार्य को विभागीय कराने की स्वीकृति प्रदान की जाती है. इसके अलावा वार्ड संख्या-10 में भवानीपुर मोड़ पर पुल निर्माण व पीसीसी कार्य की प्राक्कलित राशि 5.26 लाख रुपये से विभागीय कराने का निर्णय लिया गया और इसकी स्वीकृति प्रदान की गयी. वार्ड संख्या-14 में जलजमाव से निजात को लेकर योजनाओं की स्वीकृति दी गयी. इनके अलावा वार्ड संख्या-11 में स्लैब निर्माण को लेकर आये आवेदन को स्वीकृति प्रदान की गयी. साथ ही वार्ड संख्या-19 में सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार व स्लैब निर्माण कार्य को मंजूर किया गया. इस सामुदायिक भवन में मुस्लिम गर्ल्स स्कूल चलाया जा रहा है, लेकिन, भवन की स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी है.नाली-गली योजना में कनीय व सहायक अभियंता पर कार्रवाई का निर्णय
बैठक में मुख्यमंत्री नाली-गली योजना में कनीय व सहायक अभियंता पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए नगर आयुक्त को निदेशित किया गया है. साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव व अधीक्षण अभियंता को भी पत्र लिखकर सूचित करने का निर्णय लिया गया है. इन इंजीनियरों ने वार्ड संख्या-13 में कपिल राम के घर से विंध्याचल चौधरी के घर होते हुए विश्वनाथ चौधरी के घर तक पीसीसी रोड व नाली का निर्माण 9.26 लाख रुपये की लागत से कराया है, जो पहले से ही पीसीसी सड़क थी. इस सड़क का निर्माण निविदा के माध्यम से कराया गया है. हालांकि इस सड़क को लेकर मेयर ने पत्र लिखकर नगर आयुक्त को भी अवगत कराया था. लेकिन, उनके पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं वार्ड संख्या-17 में निविदा संख्या-26/2023-24 के तहत 24.56 लाख रुपये खर्च कर विवेक सिंह के घर से दक्षिण तक पेवर ब्लॉक व नाली निर्माण के लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है, जबकि यह सड़क पहले से ही पीसीसी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है