सासाराम सदर. लोकसभा आम निर्वाचन के कार्य समाप्त हो गये हैं. इससे लोस चुनाव को लेकर जिले में लागू आदर्श आचार संहिता भी हट गयी है. अब जिले में कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में अधिकारी और कर्मचारी जुट गये हैं. अधिकतर विभागों में कार्य को फिर से तेज करने की कवायद शुरू हो गयी है. मनरेगा विभाग की ओर से संचालित सैकड़ों योजनाओं के कार्यों पर विराम लग गया था. लेकिन, अब इन योजनाओं में गति देने की तैयारी में संबंधित विभाग जुट गया है. पंचायती राज विभाग की ओर से जिले के पंचायतों में बनाये जाने वाले पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य अधर में लटक गया था, उसे भी अब पूरा किया जायेगा. हालांकि, कई पंचायतों में पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं होने कारण पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया. ऐसी पंचायतों में जल्द से जल्द भूमि चिह्नित करने के लिए विभाग ने संबंधित सीओ को निर्देश दिया है. इसके अलावा भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग की ओर से दाखिल-खारिज से लेकर रैयतों के जमाबंदी सुधार, परिमार्जन, सुयोग्य श्रेणी के व्यक्ति के साथ वास भूमि उपलब्धता, बंदोबस्ती से भूमि से बेदखल के मामले, अतिक्रमण, मापी, आधार सीडिंग, पंचायत सरकार भवन, अभियान बसेरा टू आदि कार्यों में अब गति लाने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में उपविकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष व सकुशल लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब कल्याणकारी योजनाओं के अधूरे काम को पूरा करने सहित नयी योजनाओं के काम शुरू किये जायेंगे. इसको लेकर अधिकतर विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना तैयार कर कार्य पूर्ण करने में जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है