डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक सासाराम सदर. समाहरणालय परिसर स्थित ग्रामीण जिला अभिकरण भवन में जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में कृषि विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में जिले में शत प्रतिशत धान की रोपनी खरीफ फसल अच्छादन व फसल स्थिति की समीक्षा की गयी. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पानी नहीं होने के कारण सिंचाई की जो समस्या आ रही है, उसके लिए कार्यपालक अभियंता, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पंचायत स्तरीय पदाधिकारी समस्याओं का निराकरण में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि सिंचाई में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. इस दौरान डीएम ने अंतिम छोर तक नहर का पानी पहुंचाने के लिए घूम-घूम कर निगरानी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं शिकायत मिल रही है कि नहर का पानी रोक दिया जा रहा है. उस पर भी विशेष निगरानी रखने की जरूरत है. उन्होंने सभी अधिकारियों को फील्ड में निगरानी रखने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय, जिला कृषि पदाधिकारी सिंचाई व कृषि विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है