21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीष्मावकाश. पहले दिन 23 शिक्षक मिले गायब, 60 हजार बच्चे हुए उपस्थित

सोमवार से शुरू हुई ग्रीष्मावकाश विशेष कक्षा में करीब 60 हजार बच्चे शामिल हुए, जिन्हें सुबह आठ बजे से 10 बजे तक पठन-पाठन कराया गया.

सासाराम ऑफिस. सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश शुरू हो चुका है, पर विशेष कक्षा का संचालन हो रहा है. सोमवार से शुरू हुए ग्रीष्मावकाश विशेष कक्षा में करीब 60 हजार बच्चे शामिल हुए, जिन्हें सुबह आठ बजे से 10 बजे तक पठन-पाठन कराया गया. साथ ही उन्हें एमडीएम भी खिलाया गया. शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर विशेष निरीक्षण भी किया. विभाग द्वारा गठित टीमों ने लगभग स्कूलों में दस्तक दे वहां की स्थिति का आकलन विभाग द्वारा तैयार किये गये विशेष 14 सवालों वाले फार्मेट से किया. इसमें स्कूलों के एचएम से स्कूल नाम से लेकर निरीक्षण समय, स्कूल में पदस्थापित, उपस्थित व असूचित या अनधिकृत अवकाश में रहने वाले शिक्षकों की संख्या और नाम पूछ कर दर्ज कर ले रहे हैं. इसमें पहले ही दिन स्कूलों से करीब 23 शिक्षक गायब मिले, जिन पर कार्रवाई की तैयारी में शिक्षा विभाग जुट गया है. गौरतलब है कि ग्रीष्मावकाश छुट्टी में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में नौवीं और 11वीं के छात्रों के लिए स्पेशल क्लास चलायी जा रही है, जिसमें 11वीं व नौवीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण और वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. यही नहीं, वार्षिक परीक्षा 2024 में कक्षा नौवीं व 11वीं के अन्य उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं भी विशेष वर्ग संचालन में आ रहे हैं और उन्हें भी विशेष कक्षा में शामिल किया जा रहा है. वहीं प्रारंभिक स्कूलों में भी आगामी 15 मई तक मिशन दक्ष के साथ साथ वार्षिक परीक्षा में अनुउत्तीण, वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों के लिए कक्षा संचालन हो रहा है. यह भी सुबह 8 से 10 बजे तक ही संचालित हो रहा है और उपस्थित होने वाले बच्चों को दस बजे के बाद मध्याह्न भोजन करा स्कूलों को बंद किया जा रहा है. वहीं, आगामी 15 मई (ग्रीष्मावकाश) तक चलने वाले ग्रीष्मावकाश विशेष कक्षा में आइसीटी कक्षाएं भी सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक संचालित हो रही हैं. गायब शिक्षकों पर होगी कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मदन राय ने बताया कि ग्रीष्मावकाश विशेष कक्षा का संचालन सोमवार से आगामी 15 मई तक होगा. इस दौरान जांच टीम स्कूलों का निरीक्षण करती रहेगी. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. सोमवार को जिले भर में 23 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं, जिनसे स्पष्टीकरण करते हुए वेतन भुगतान में कटौती आदि की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस विशेष कक्षा में करीब 60 हजार बच्चे उपस्थित हुए हैं, जो एक अच्छी संख्या है. छात्र लगातार स्कूलों में बने रहें इसके लिए छात्रों व अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. प्रारंभिक स्कूलों को निर्देश दिया जा चुका है कि आने वाले छात्रों को आवश्यक रूप से मध्याह्न भोजन कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें