चेनारी. श्रावण की पांचवीं यानी अंतिम सोमवारी पर प्रसिद्ध गुप्ताधाम में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस दौरान भोले के भक्तों की आवाजाही से कैमूर की वादियों में सुंदरता के चार चांद लगे. बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है आदि जयघोष से संपूर्ण कैमूर पहाड़ी गूंज रही है. हालांकि, रविवार की सुबह गुफा द्वार पर भक्तों की भीड़ कम रही, लेकिन रविवार की आधी रात के बाद दो बजे से गुफा में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पवित्र अद्भुत शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. गुप्ताधाम विकास कमेटी व पुलिस प्रशासन के लोगों द्वारा उन्हें कतारबद्ध करा कर भगवान शिव का दर्शन कराया गया. अंतिम सोमवारी को सुहाने मौसम में श्रद्धालु मौज मस्ती करते नजर आये. कोई पहाड़ किनारे पेड़-पौधे के सहारे अपना पंडाल लगाकर परिवार के साथ आराम कर रहा था, तो कोई नदी किनारे की सुंदरता का लुत्फ उठा रहा था. विभिन्न झरने, पहाड़, नदी की अद्भूत सुंदरता देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध थे. गुप्ताधाम में सावन मास में भव्य मेला लगा है. मुखिया सह विकास कमेटी के सदस्य ज्ञानचंद सिंह ने बताया कि भारी संख्या में स्वयंसेवकों को तैयार किया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. गौरतलब है कि रविवार की रात तीन बजे के बाद ही गुफा में ऑक्सीजन गैस की भारी किल्लत महसूस होने लगी. इससे आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु गुफा में अचेत हो गये. बाहर निकालकर पानी के छींटे व हवा देकर उन्हें होश में लाया गया. यही कारण है कि भारी संख्या में श्रद्धालु गुफा द्वार पर ही पूजा कर वापस लौट गये.
विभिन्न प्रदेशों से पहुंचते हैं श्रद्धालु
गुप्ताधाम मेले में यूपी, बिहार, झारखंड, ओड़िशा, मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. उगहनी घाट के समीप और मां पनारी देवी परिसर में भक्तों के वाहनों की लंबी कतार लगी नजर आयी. श्रद्धालुओं ने बताया कि सभी श्रद्धालु वाहन खड़ा कर पैदल ही पहाड़ चढ़े हैं. जबकि दुर्गावती जलाशय परियोजना से भारी संख्या में बाइक से जंगल में पहुंचे हुए थे.
डीएम के निर्देश पर धाम परिषद में पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी
डीएम नवीन कुमार अपने पूरे परिवार और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बीते दिन रविवार को गुप्ताधाम जाकर बाबा गुप्तेश्वर नाथ के पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस दौरान वहां की विधि व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली थी. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए उन्होंने दिशा-निर्देश भी दिये. रविवार शाम को ही स्वास्थ्य विभाग की दो एंबुलेंस टीम दवाओं के साथ धाम परिषद पहुंची और श्रद्धालुओं के बीच जरूरत के हिसाब से दवा वितरित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Sasaram News : यहां सासाराम से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर