सासाराम न्यूज : 211 पैक्स व 15 व्यापार मंडल में तैयारी पूरी
सासाराम ग्रामीण़
जिले में शुक्रवार से धान की खरीद शुरू होगी. इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस साल धान की अच्छी फसल को लेकर किसानों के साथ धान क्रय करने वाले सहकारिता विभाग और पैक्स का मनोबल भी सातवें आसमान पर है. हालांकि, अभी जिले से खरीद का लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है. इस संबंध में डीसीओ नयन प्रकाश ने बताया कि जिले में कुल 211 समितियों का चयन किया गया है. इसमें 196 पैक्स शामिल हैं. खरीद पिछले वर्ष के लक्ष्य के अनुकूल शुरू होगा. उसके बाद किसी प्रकार का विभागीय संशोधन होगा, तो उसमें बदलाव किया जायेगा. अभी चयनित पैक्सों के लिए एक-एक लॉट की खरीद के लिए को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा कैश क्रेडिट दिया गया है. धान क्रय करने की दर 2300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गयी है, जबकि उच्च कोटि के धान की कीमत 2320 रुपये निर्धारित है. हालांकि, भले ही विभाग की ओर से पैक्सों को धान की खरीद के लिए चयनित किया गया है. जानकारों की मानें, तो पैक्स चुनाव होने के कारण धान की खरीद प्रभावित हो सकती है. विभाग केवल खानापूर्ति में जुटा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है