डेहरी नगर. अनुमंडलीय अस्पताल में आनेवाले मरीज जीविका दीदी की रसोई के खाने का टेस्ट लेंगे. अस्पताल में इलाज के दौरान भर्ती होने वाले मरीजों को मेनू के अनुसार पौष्टिक, स्वादिष्ट, शुद्ध व स्वच्छ खाना जीविका दीदी उपलब्ध करायेंगी. मरीजों को यह सुविधा नि:शुल्क रहेगा. लेकिन, परिजनों व ओपीडी में आने वाले मरीजों को खाने के हिसाब से जीविका दीदी को शुल्क चुकाना होगा. अनुमंडल अस्पताल परिसर में जीविका दीदी की रसोई को लेकर भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. यह एक डेढ़ माह में पूरा होने की उम्मीद है. भवन निर्माण का कार्य पूरा होते ही सरकारी प्रक्रिया करने के बाद जीविका दीदी का कैंटीन शुरू हो जायेगा. हालांकि, फिलहाल अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से अस्पताल प्रशासन खाना मेनू के अनुसार उपलब्ध कराता है.
जीविका दीदी की रसोई के खाने का टेस्ट लेंगे मरीज
अनुमंडलीय अस्पताल में आनेवाले मरीज जीविका दीदी की रसोई के खाने का टेस्ट लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement