प्रभारी डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मियों के साथ की बैठक सासाराम सदर. प्रसुता को अस्पताल छोड़ने के तुरंत बाद ही प्रसव भत्ता का भुगतान होगा. इसे कड़ाई से पालन करने को लेकर प्रभारी डीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मियों को सख्त निर्देश दिये. गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में प्रभारी डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं समेत अस्पतालों में व्यवस्था व मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये. इस क्रम में प्रभारी डीएम ने सभी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया कि प्रसुता को प्रसव के बाद प्रसव भत्ता का भुगतान उनके अस्पताल छोड़ने के तुरंत बाद ही बैंक खाते में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. अन्यथा, लापरवाही या उदासीनता बरतने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही प्रभारी डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व चिकित्सक कर्मियों को निर्देशित करते कहा कि चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने में अपने कर्तव्यों के प्रति बराबर सक्रिय व संवेदनशील रहते हुए आमजनों को चिकित्सा सेवा ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इसके अलावा प्रभारी डीएम ने जिन-जिन अंचलों में चिकित्सा भवनों के निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता है और उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. उस से संबंधित सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों के अंदर भूमि का चयन कर संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. वहीं दूरस्थ अंचलों यथा- नौहट्टा, रोहतास, चेनारी, तिलौथू के आमजनों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए संबंधित चिकित्सकों से कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने का निर्देश संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दि. इसी तरह प्रभारी डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की स्थिति की समीक्षा कर सभी चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों को अपने-अपने कर्तव्य व दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ आम जनता को उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है