15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीकेएसयू के इतिहास में पहली बार हुई पीजी प्रवेश परीक्षा

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (वीकेएसयू) के स्थापित होने के बाद पहली बार मंगलवार को स्नातकोत्तर (पीजी) प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा जिले के छह केंद्रों पर आयोजित हुई.

सासाराम ऑफिस. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (वीकेएसयू) के स्थापित होने के बाद पहली बार मंगलवार को स्नातकोत्तर (पीजी) प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा जिले के छह केंद्रों पर आयोजित हुई. परीक्षा दो पेपरों में दो पालियों में ली गयी. पहली पाली व पहले पेपर की परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जो दोपहर 12 बजे तक चली. इसमें जनरल एप्टीट्यूड की परीक्षा हुई. वहीं दूसरे पेपर व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12.15 बजे से शुरू होकर दोपहर 2.15 बजे तक हुई. इस पाली में अभ्यर्थी के विषयों की परीक्षा हुई. परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थी अंशु श्रीवास्तव ने कहा कि पेपर अच्छा था. थोड़ा टफ भी लगा. क्योंकि पहली बार यह परीक्षा हुई है तो न तो शिक्षकों से कोई गाइड मिल पाया और न ही कोई गाइड पेपर बाजार में ही उपलब्ध था. वहीं, अभ्यर्थी स्नेहा ने कहा कि दो पेपरों में परीक्षा लिया गया. परीक्षा तो सही ही गई है, पर जैसी तैयारी यह परीक्षा मांग रही है. वैसी परीक्षा की तैयारी हम लोग की थी नहीं. इसकी वजह इस परीक्षा का पहली बार होना है. अभ्यर्थी राहुल ने कहा कि हमारे सीनियर ने कभी पीजी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं दी थी. क्या किया जा सकता है, यह हमलोगों की ही किस्मत में था. परीक्षा देकर लौट रहे शाहिद ने कहा कि पहली बार प्रवेश परीक्षा वीकेएसयू ने लिया है तो कुछ स्पेशल हमलोगों को मालूम नही था, जो भी हमलोगों ने स्नातक के दौरान पड़ा था, उसी के अनुसार विषय के पेपर में हल करने की कोशिश की है. हालांकि अभी तैयारी नहीं कर रहा हूं तो जनरल एप्टीट्यूड में हाथ तंग रहा. पर अच्छा गया है. अब इंतजार है रिजल्ट आने का. एक परीक्षा केंद्र पर महिला अभ्यर्थी के साथ आए कुछ अभिभावकों ने कहा कि जब पीजी के लिए कॉलेज कम हैं और सीट कम है तो ऐसे में यह होना ही था. विश्वविद्यालय को इसपर विचार करना चाहिए. अपने सभी अंगीभूत कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करा देनी चाहिए. नई भर्ती करनी चाहिए. न जाने कितने पीएचडी डिग्रीधारी व एमए, एमसीए, एमकॉम करने वाले बच्चे इसका इंतजार कर रहे हैं. मानक के अनुसार नई बहाली कर सभी कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए ताकि कोई भी बच्चा पीजी में नामांकन से वंचित नहीं हो सके.

पीजी करनेवालों की बढ़ गयी है संख्या

सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए पीजी प्रवेश परीक्षा जिले के छह केंद्र एसपी जैन कॉलेज सासाराम, रोहतास महिला कॉलेज, शेरशाह कॉलेज सासाराम, जेएलएन कॉलेज डेहरी-ऑन-सोन, श्री शंकर कॉलेज सासाराम और महिला कॉलेज डालमियानगर पर हुई. परीक्षा में 4077 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. शेरशाह कॉलेज केंद्र ऑब्जर्वर प्रो डॉ राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पीजी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा विवि के स्थापित होने के बाद पहली बार ली जा रही है. पहले नामांकन आवेदन के द्वारा मार्क्स बेसिस पर हो नामांकन हो जाता था और अभ्यर्थियों की संख्या कम थी. पर अब पीजी करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ गयी है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ बेचू प्रसाद ने बताया कि उनके केंद्र पर साइंस संकाय में नामांकन के लिए 528 में से 497 उपस्थित व 31 अनुपस्थित और कॉमर्स संकाय के लिए 355 में से 328 उपस्थित व 27 अनुपस्थित कुल 883 में से 825 ने उपस्थित होकर परीक्षा दी तथा 58 अभ्यर्थियों ने विभिन्न कारणों से परीक्षा छोड़ दी. इसी प्रकार रोहतास महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि कुल 446 में से 397 उपस्थित व 49 अनुपस्थित, एसपी जैन कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ नवीन कुमार ने बताया कि कुल 1076 में से 989 उपस्थित व 87 अनुपस्थित, श्री शंकर कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ शैलेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि कुल 556 में से 506 उपस्थित व 50 अनुपस्थित, जेएलएन कॉलेज डेहरी ऑन सोन केंद्राधीक्षक ने बताया कि कुल 827 में से 760 अनुपस्थित, महिला कॉलेज डालमियानगर के प्राचार्य प्रो डॉ दिग्विजय सिंह, प्रशाखा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न होने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि परीक्षा में कुल 640 अभ्यर्थी में से 542 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 98 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें