सासाराम सदर. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें डीएम ने पंचायती राज विभाग डीआरडीए के कार्यों की समीक्षा किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हमें लगातार यह शिकायतें मिल रही है कि पंचायत में कार्य की गुणवत्ता न केवल खराब है, बल्कि वहां पर सरकार की योजनाएं भी ठीक से संचालित नहीं की जा रही हैं. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा तकनीकी सहायक को क्रमशः तीन दिन, चार दिन व पांच दिन पंचायत में भ्रमण कर सभी योजनाओं की वस्तुस्थिति जांचने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की सभी योजनाओं को पंचायत में जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना को सितंबर 2024 तक सभी पंचायतों में पूर्ण करने का लक्ष्य है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ, बीपीआरओ को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभुकों को राशि प्रदान की जा चुकी है और अगर उन्होंने अपना आवास का निर्माण नहीं किया है तो वैसे लाभुकों की सूची तैयार कर उन पर कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए. वहीं डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी व स्वच्छता समन्वयक को सम्मिलित रूप से एक टीम गठित कर पंचायतों और वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने दलित-महादलित टोलों की गलियों व नालियों तथा सड़क की वस्तुस्थिति का आकलन कर उसे दिसंबर 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस काम को प्राथमिकता में रखते हुए गली-नाली का प्राक्कलन (एस्टीमेट) तैयार किया जाए और इसी माह से कार्य प्रारंभ कर दिया जाए. साथ ही उन्होंने दो माह के अंदर सभी जगहों पर सोलर लाइट पूर्ण रूप से लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले को बख्शा नही जायेगा. बैठक में डीडीसी विजय कुमार पांडेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रविकांत सिन्हा,ओएसडी अभिषेक कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है