नोखा. एक जून को जिले में लोकसभा चुनाव का मतदान है. आचार संहिता लगने के बाद से 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी साथ लेकर चलना प्रतिबंधित है. इसके लिए वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से एफएसटी टीम का गठन किया गया है. थाना क्षेत्र के नासरीगंज मोड़ चेकपोस्ट के पास आरा-सासाराम मुख्य पथ पर नोडल पदाधिकारी सह सीओ मधुसूदन चौरसिया, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार दास और थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार व एफएसटी टीम नवीन कुमार के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक पिकअप गाड़ी की चेकिंग की गयी, तो जितेंद्र यादव सासाराम थाना क्षेत्र के सिकिरिया गांव निवासी के पास से 2.20 लाख नकदी बरामद हुई है. रुपये के बारे में पूछताछ की गयी और दस्तावेज मांगे गये, तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. इस पर बरामद रुपये को टीम ने जब्त कर लिया और आयकर विभाग को सूचित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है