अकबरपुर. डेहरी वन प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत बंजारी के वाजितपुर में वैष्णो मंदिर के समीप एक खेत में घायल अवस्था में गुरुवार को एक सांभर देखा गया. इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. कर्मी रेस्क्यू के लिए आये मगर रेस्क्यू के दौरान हृदय गति रुकने से सांभर की मौत हो गयी. इसकी पुष्टि पशु पश चिकित्सक डॉ राज कुमार ने की. डाक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम के लिए वन विभाग के नर्सरी भेजा जा रहा है. छह माह पूर्व भी एक सांभर जंगल से भटक कर तेलकप के ग्रामीण इलाकों में घुस गया था, जिसकी भी रेस्क्यू के दौरान मौत हो गयी थी. डेहरी रेंजर अभय सिंह ने बताया की मानव बस्ती में आने से जंगली जानवर खुद को असहज महसूस करते हैं, जिसके कारण उनकी हृदय गति काफी बढ़ जाती है. इस वजह से रेस्क्यू के दौरान मौत तक हो जाती है. रेंजर ने ग्रामीणों से अपील की है कि जब भी कोई जंगली जानवर ग्रामीण इलाकों में दिखे, तो तत्काल वन विभाग के पदाधिकारियों को सूचना दें. इसके बाद उसके आसपास भीड़ न लगाएं. हार्ट अटैक की संभावना ज्यादा होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है