तिलौथू. अमझोर थाना अंतर्गत सोन टीला पर ठनका गिरने से सात भैंसों व एक चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात आयी तेज आंधी बारिश में काफी बिजली कड़क रही थी. इस दौरान अमझोर थाना अंतर्गत सोन टीला पर ठनका गिरने से सात भैंस की एक साथ मौत हो गयी, वहीं एक चरवाहे की भी मौके पर मौत हो गयी है. थाना अध्यक्ष कुसुम कुमार केसरी ने बताया की अमझोर थाना क्षेत्र के नयका गांव निवासी 61 वर्षीय जोगी सिंह सोन टीला पर प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी अपनी भैंस लेकर गये थे. भैंस चराने के दौरान रात हो गयी, जिससे सोन टीला पर ही रुक गये थे. रात में आयी तेज आंधी बारिश के दौरान ठनका गिरने से सात भैंसों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि जोगी सिंह की भी ठनका गिरने से जान चली गयी. सुबह हुई, तो सोन टीला पर अन्य चरवाहों ने जोगी सिंह को सोया हुए समझ कर जगाने का प्रयास किया, तो वह मृत पाये गये. इस पर चरवाहों ने उनके परिजन को सूचना दी. उनके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है. ग्रामीणों के अनुसार, सभी मृत भैंस नयका गांव निवासी सतन सिंह की बतायी जाती है. हालांकि, एक साथ सात भैंसों की हुई मौत से किसान की कमर ही टूट गयी. वहीं, मृतक जोगी सिंह के भी घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है