14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार महिला जिला पार्षद सहित सात लोगों के यहा चस्पाया इश्तेहार

आदित्य श्रीवास्तव हत्याकांड में फरार चल रहे नामजद आरोपितों नासरीगंज पश्चिमी की जिला पार्षद प्रियंका प्रसाद, उनके पति गांधी चौधरी सहित सात लोगों के घरों पर मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट से निर्गत इश्तेहार चस्पा किया.

नासरीगंज. थाना क्षेत्र के अमियावर गांव के निवासी नागेंद्र श्रीवास्तव के 32 वर्षीय पुत्र जिम संचालक अतुल उर्फ आदित्य श्रीवास्तव हत्याकांड में फरार चल रहे नामजद आरोपितों नासरीगंज पश्चिमी की जिला पार्षद प्रियंका प्रसाद, उनके पति गांधी चौधरी सहित सात लोगों के घरों पर मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट से निर्गत इश्तेहार चस्पा किया. अमियावर गांव में एसआइ दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने डुगडुगी बजाते हुए दल-बल के साथ फरार चल रहे आरोपितों के घर पर इश्तेहार चिपकाया और उद्घोषणा भी की. पुलिस ने उद्घोषणा कर सभी फरार चल रहे आरोपितों को दो दिनों के अंदर न्यायालय या थाने में आत्मसमर्पण कर करने की चेतावनी दी और कहा कि अगर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो एक सप्ताह के अंदर फरारियों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आदित्य श्रीवास्तव हत्याकांड में कुल आठ नामजद आरोपित हैं, जिनमें से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष सात आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से निर्गत इश्तेहार आरोपितों के घरों पर चिपकाया गया है. उन्होंने बताया कि जिन आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाया गया है, उनमें अमियावर गांव निवासी नासरीगंज पश्चिमी की जिला पार्षद प्रियंका चौधरी, उनके पति गांधी चौधरी के घर व उनकी मिल्कियत गांधी मेडिसिटी हॉस्पिटल, अजय चौधरी, सोनू चौधरी, वासिफ उर्फ वासिद अंसारी, नौशाद अंसारी (सभी अमियावर निवासी) व हरिहरगंज निवासी राजा खां शामिल है. सभी के घर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया है. कोर्ट के आदेश पर सभी आारोपितों को दो दिनों में कोर्ट या थाने में आत्मसमर्पण करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर सभी के विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसआइ सुनील कुमार, शबनम कुमारी, वैधनाथ कुमार, राहुल कुमार, एएसआइ विनोद कुमार, रामकुमार सिंह, अंजय कुमार, पीटीसी अश्विनी कुमार आदि थे. गौरतलब है कि विगत 29 जून की रात अमियावर गांव निवासी जिम संचालक अतुल उर्फ आदित्य श्रीवास्तव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के दूसरे दिन मृतक के छोटे भाई प्रिंस श्रीवास्तव ने थाने में जिला पार्षद प्रियंका प्रसाद सहित आठ लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने इस कांड में एक अभियुक्त बिरजू पासवान को गिरफ्तार किया है. शेष फरार चल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें