नासरीगंज. नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक बुधवार को नगर पंचायत के सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद शबनम आरा ने की. इस दौरान प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी जगरनाथ यादव व उपमुख्य पार्षद कलावती देवी समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे. बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान पेश किये गये प्रस्तावों को वार्ड पार्षदों ने एक स्वर में पारित कर दिया. बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत के विकास को लेकर चर्चा हुई. इसमें विभिन्न योजनाएं ली गयीं. मुख्य पार्षद ने बताया कि बोर्ड की बैठक में मुख्य रूप से बरसात के मौसम से पहले शहर के सभी वार्डों की नाली व नाले की साफ सफाई करायी जायेगी, ताकि शहरवासियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इस दौरान पूर्व में निकाली गयी निविदा में बाकी बची हुई योजनाओं को पुनः निविदा प्रक्रिया में लाने का निर्णय लिया गया.
अतिक्रमण हटाने का भी प्रस्ताव
वार्ड आठ, 11, 12 और 13 में जलमीनार लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ. वार्ड पांच में सम्राट अशोक भवन को निविदा प्रक्रिया में डालने का निर्णय लिया गया. नगर में चार जगहों पर वाटर वैट लगाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसके लिए जगह चयनित होने के बाद योजना पास की जायेगी. शहर की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने का निर्णय लिया गया. आवास योजना पर विशेष रूप से कार्य करने पर विचार विमर्श किया गया. नगर में जगह जगह स्टैंड बनाने पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर मुख पार्षद प्रतिनिधि श्यामूल हक,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि लोकेश्वर कुमार प्रिय,वार्ड पार्षद साजिया परवीन, संतोष कुमार, आशा देवी बीना देवी, रानी खातून, शमशाद अहमद परसावी, इशरत बानो, सुनीता देवी स्वच्छता पदाधिकारी सोनी कुमारी, कार्यालय कर्मी रामबाबू, देवमुनि प्रसाद, जितेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार गुप्ता, आमिर खान, अजमेरी कुरैशी व सचिन कुमार समेत कई अन्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है