सासाराम न्यूज : शहर की गोला सब्जी मंडी में बुधवार को आपसी रंजिश में हुई थी फायरिंग
सासाराम ग्रामीण.
शहर के गोला बाजार सब्जी मंडी में गोली चलाने वाले छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही एक देशी कट्टा व एक खोखा बरामद हुआ है. इस बदमाशों में सागर निवासी मोइनुद्दीन उर्फ छोटे गद्दी का बेटा नसिमुद्दीन उर्फ राजा गद्दी व कलीम उर्फ जंगली गद्दी, मंसूर गद्दी का बेटा नौशाद गद्दी, मंसूर घोषी का बेटा दिलशाद गद्दी, निसार गद्दी का बेटा साहिल गद्दी व अनसुर गद्दी का बेटा अमजद गद्दी शामिल हैं. इसकी जानकारी नगर थाने में प्रेसवार्ता आयोजित कर सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गत सोमवार को गोला बाजार में आपसी रंजिश में अपराधियों ने फायरिंग की थी. इस मामले में शेरगंज निवासी अकबर राइन ने आवेदन दिया था. उसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष ने तीन से चार घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि अपराधी फायरिंग के बाद चंदतन शहीद पीर पहाड़ की तरफ भाग निकले थे. टेक्निकल अनुसंधान के बाद सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, पुअनि रवि रंजन गुप्ता, रामवृक्ष कुमार आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है