17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास में ठनका गिरने से दो किशोरों सहित छह की मौत, दो जख्मी

रोहतास जिले में शनिवार की दोपहर आयी आंधी-बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो किशोर, एक मजदूर व तीन किसानों सहित कुल छह लोगों की मौत हो गयी.

सासाराम. रोहतास जिले में शनिवार की दोपहर आयी आंधी-बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो किशोर, एक मजदूर व तीन किसानों सहित कुल छह लोगों की मौत हो गयी. बिक्रमगंज, काराकाट, दिनारा व सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में लोग ठनके की चपेट में आ गये. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. बिक्रमगंज प्रतिनिधि के अनुसार, गोटपा और कहुआरा गांव में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया गोटपा गांव निवासी अरविंद कुमार गुप्ता (35) पिता दीनानाथ साह और ओम प्रकाश राम (27)पिता विभु राम दोनों काराकाट बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में वर्षा आने से दोनों गोटपा पुल के पास स्थित एक पेड़ के नीचे रुक गये. यहां ठनका गिरा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, घुसियांकलां पंचायत के लिंगा कहूआरा रोड में काम करते एक मजदूर की ठनका गिरने से मौत हो गयी. मृतक नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा गांव निवासी सुनील कुमार पिता अयोध्या चौधरी बताया गया है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा गया है. वहीं, बिक्रमगंज के मोहिनी गांव निवासी 10 वर्षीय कुंदन कुमार की ठनका गिरने से मौत हाे गयी. उधर, सूर्यपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र की शिवोबहार पंचायत के मठ गोठानी गांव में क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर शाम करीब तीन बजे आंधी के दौरान ठनका गिर गया. इससे गांव के चिंटू गिरि के 14 वर्षीय बेटे आकाश कुमार की मौत हो गयी. वहीं, गांव के राजेंद्र गिरि का एक बेटा व एक अन्य किशोर जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया है. वहीं, दिनारा थाना क्षेत्र के बेनसागर गांव में ठनके की चपेट में आने से 42 वर्षीय किसान विनय चौधरी पिता नवलख चौधरी की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि गांव में पुलिस टीम जा रही है. विनय चौधरी की मौत हो चुकी है. किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें