15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो व इ-रिक्शे के लिए छह मार्ग होंगे चयनित

सासाराम न्यूज : शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर करने को लेकर हुई समीक्षा, डीएम ने दिये निर्देश

सासाराम न्यूज : शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर करने को लेकर हुई समीक्षा, डीएम ने दिये निर्देश

सासाराम नगर.

शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए डीएम ने समीक्षा बैठक की, जिसमें अतिक्रमण से लेकर रूट चार्ट निर्धारण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में छह विभागों के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक यातायात मौजूद थे. यह सभी मिलकर शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर करेंगे. उन्होंने डीटीओ और नगर आयुक्त को एक दिन का समय दिया है. बैठक में डीएम ने डीटीओ को निर्देश दिया कि शहर में ऑटो रिक्शा और इ-रिक्शा के सुचारू परिचालन के लिए छह मार्गों का निर्धारण 20 दिसंबर तक कर परिचालन सुनिश्चित करायें. वेंडिंग जोन को लेकर नगर आयुक्त को भी एक दिन का समय दिया गया है. उन्हें निगम क्षेत्र में वेंडिंग और नो वेंडिंग जोन का निर्धारण कर वेंडरों को वेंडिंग जोन में स्थानांतरित करने का निर्देश मिला है. इसके अलावा शहर के प्रमुख फ्लाइओवर व आरओबी को स्टैंड के रूप में बस, टेंपो, इ-रिक्शा सहित अन्य वाहन इस्तेमाल कर रहे हैं, इस पर तत्काल रोक लगाने की जिम्मेदारी डीटीओ व पुलिस उपाधीक्षक यातायात को सौंपी गयी है.

रौजा रोड हुआ वनवे

बैठक में रौजा रोड को वनवे करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए डीएम ने डीटीओ और पुलिस उपाधीक्षक यातायात को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है. इसके पहले भी रौजा रोड को वनवे किया गया था. लेकिन, कुछ दिनों बाद यह व्यवस्था स्वत: समाप्त हो गयी थी. हालांकि, वनवे करने के बाद सड़क में अतिक्रमण बढ़ जाता है. तीन लेयर में ठेले वाले सड़क पर कारोबार करते हैं. इस वजह से भी कई बार लोगों को जाम में फंसना पड़ता है. बैठक में निजी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया, जिसकी जिम्मेदारी डीएम ने नगर आयुक्त, डीटीओ व पुलिस उपाधीक्षक यातायात को सौंपी है. इस दौरान बताया गया कि एसपी जैन कॉलेज, मुरादाबाद व करगहर मोड़ स्थित मजार के पास बालू ट्रक वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है, जिसकी रोकथाम के लिए एसडीओ और एसडीपीओ को औचक छापेमारी करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

ट्रैफिक सिग्नल पर लगेंगे एएनपीआर कैमरे

ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों को अब आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. फिलहाल, ट्रैफिक सिग्नल पर साधारण कैमरे का अधिष्ठापन किया गया है, जो केवल सिग्नलों को संचालित करने का कार्य कर रहा है. इससे आसानी से लोग ट्रैफिक सिग्नल जंप कर जा रहे हैं और उन्हें कोई नहीं रोक रहा है. बैठक में डीएम ने डीटीओ को निर्देश दिया है कि विभाग से पत्राचार कर सभी ट्रैफिक सिग्नलों पर एएनपीआर कैमरा लगाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें