15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशाल कार्यक्रम के तहत 26 दिसंबर से शुरू होगा प्रशिक्षण

सासाराम न्यूज : 28 दिसंबर से मशाल के लिए शुरू होगा खिलाड़ियों का निबंधन

सासाराम न्यूज : 28 दिसंबर से मशाल के लिए शुरू होगा खिलाड़ियों का निबंधन

सासाराम ऑफिस.

बिहार सरकार ने सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल 2024 की शुरुआत की है. इसके लिए 26 दिसंबर से जिले के सभी मध्य, उत्क्रमित मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व उत्क्रमित माध्यमिक के शारीरिक शिक्षकों, स्वास्थ्य अनुदेशकों, प्रभारी खेल शिक्षक एवं कम्प्यूटर शिक्षकों को प्रधानाचार्य व मास्टर ट्रेनर के साथ समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षण दिया जायेगा, जो आगामी 28 दिसंबर तक चलेगा. इसकी जानकारी देते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप ने बताया कि शिक्षा विभाग बिहार, खेल विभाग बिहार व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार के तत्वाधान में विगत नौ दिसंबर को मुख्यमंत्री बिहार ने पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग पटना में उद्घाटन किया था. उद्घाटन के बाद प्रथम चरण में मास्टर प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण से संबंधित कार्यशाला का आयोजन विगत 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चला था, जिसमें जिले के शारीरिक शिक्षक मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण लिये थे. इसके बाद द्वितीय चरण में जिला स्तर के प्रशिक्षकों की कार्यशाला 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकडबाग पटना में हुई थी. इसमें जिले के 10 शारीरिक शिक्षकों व दो कंप्यूटर ऑपरेटरों ने प्रशिक्षण लिये थे. अब यही प्रशिक्षण प्राप्त शारीरिक शिक्षक व कंप्यूटर ऑपरेटर तीसरे चरण में आगामी 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक जिले के सभी मध्य, उत्क्रमित मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं उत्क्रमित माध्यमिक स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों, स्वास्थ्य अनुदेशकों, प्रभारी खेल शिक्षकों व कंप्यूटर शिक्षकों को स्कूल के प्रधानाचार्य व मास्टर ट्रेनर के साथ समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षण देंगे.

28 दिसंबर से मशाल के लिए खिलाड़ियों का निबंधन

उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षक ने बताया कि 28 दिसंबर से खिलाड़ियों का निबंधन शुरू होगा. पांच जनवरी 2025 तक खिलाड़ी पोर्टल पर निबंधन करा सकते हैं. सात जनवरी से स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुआत होगी. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 20 जनवरी से शुरू होगी. इसमें पांच स्तरों पर प्रतियोगिता करायी जायेगी. स्कूल, संकुल, प्रखंड, जिला व राज्य स्तर, स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता के लिए सभी स्कूलों को करीब पांच हजार रुपये दिये जायेंगे. इसी तरह संकुल स्तर पर करीब 5500, प्रखंड स्तर पर एक लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसमें खेल सामग्रियों की खरीद के साथ आयोजन की तैयारी, खिलाड़ियों का इनाम आदि शामिल है.

स्कूल में ही होगा बैटरी टेस्ट

उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षक ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों की ओर से निबंधन कराने के बाद सात से नौ जनवरी तक स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता होगी, जिसमें खिलाड़ियों का बैट्री टेस्ट होगा. इसमें खिलाड़ियों की ऊंचाई, वजन आदि मापा जायेगा. साथ ही 30 मीटर, 800 मीटर दौड़, छह गुणा 10 मीटर शटल रन, वर्टिकल जंप, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, फुटबॉल का थ्रो आदि प्रतियोगिता के माध्यम से परखकर खिलाड़ियों को चुना जायेगा और स्कूल की टीम का निर्माण किया जायेगा. खिलाड़ियों के प्रदर्शन को रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड भी किया जायेगा.

15 से शुरू होगी संकुल स्तरीय प्रतियोगिता

उन्होंने बताया कि स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता के बाद 15 से 17 जनवरी तक संकुल स्तरीय प्रतियोगिता होगी. 20 से 23 जनवरी तक प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. चार फरवरी से सात फरवरी तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसके लिए फुटबॉल, वॉलीबॉल, पोल, गोल पोस्ट, ड्यूज क्रिकेट बॉल, नेट, फीता, सीटी, चूना पाउडर आदि की खरीद होगी.

डीएम ने ली जानकारी

उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा व शारीरिक शिक्षकों (जिला स्तर के प्रशिक्षक) ने गुरुवार को जिला पदाधिकारी उदिता सिंह से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान डीएम ने मशाल कार्यक्रम की सारी तैयारियों व प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना से प्राप्त महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप का प्रतीक चिह्न (गुड़िया) भेंट किया. मौके पर शारीरिक शिक्षक वरूण कुमार सिंह, नरेंद्र प्रताप सिन्हा, शशि मोहन सिंह, शशि रंजन कुमार, अंकित कुमार, मनोज कुमार, विकास तिवारी, शशांक राय, धनंजय कुमार, प्रभात कुमार पाठक सहित अन्य मौजूद थे. अंत में डीएम ने मशाल कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें