21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काराकाट आइटीआइ में चोरी की घटना का उद्भेदन

काराकाट थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आइटीआइ) में विगत 30 अक्तूबर की मध्य रात्रि हुई चोरी की घटना का पुलिस ने महज 18 घंटे में उद्भेदन कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

बिक्रमगंज. काराकाट थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आइटीआइ) में विगत 30 अक्तूबर की मध्य रात्रि हुई चोरी की घटना का पुलिस ने महज 18 घंटे में उद्भेदन कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. चोरी किये गये उपकरणों के साथ मुख्य आरोपित मंजर आलम उर्फ सोना को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रेसवार्ता कर बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने दी. एसडीपीओ ने बताया कि काराकाट थाने के गोड़ारी निवासी सुनील सिंह ने 30 अक्टूबर की रात मनोज आइटीआइ बाद रोड, गोड़ारी में चोरी की घटना के संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें उन्होंने बताया था कि अज्ञात चोरों ने संस्थान का दरवाजा तोड़कर सीसीटीवी कैमरा, इन्वर्टर बैट्री, यूपीएस, डीवीआर सहित अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की चोरी कर ली. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से संदिग्ध मंजर आलम को पकड़ा. पूछताछ के दौरान मंजर आलम ने आइटीआइ में चोरी करने की बात स्वीकार की और इस घटना में संलिप्त अपने तीन साथियों के नाम भी बताये. मंजर आलम के बयान के आधार पर उसके घर से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया. बरामद सामान में मॉनिटर, ड्रिलिंग मशीन, चार्जिंग वायर, एडॉप्टर, डीवीआर, छोटे कैमरे, सीपीयू और प्रिंटर शामिल है. एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मंजर आलम उर्फ सोना पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. इनमें नासरीगंज थाने में दर्ज गंभीर आपराधिक धाराएं भी शामिल हैं. पुलिस टीम में काराकाट थाना प्रभारी फूलदेव चौधरी, पुअनि मिथिलेश कुमार राम, संजय कुमार ठाकुर, रवि भूषण कुमार, सिपाही नंदकेश्वर कुमार राम व कौशल कुमार शामिल थे. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है. उम्मीद जतायी है कि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें