22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीर्णोद्धार के बाद 1.50 करोड़ के शौचालयों में फिर जड़ दिया ताला

स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों रुपये शौचालय निर्माण के लिए पूरे जिले में पानी की तरह बहाये गये थे. घर-घर निर्माण के साथ-साथ मलिन बस्तियों में रहनेवाले लोगों के लिए भी जगह-जगह सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया था.

सासाराम नगर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों रुपये शौचालय निर्माण के लिए पूरे जिले में पानी की तरह बहाये गये थे. घर-घर निर्माण के साथ-साथ मलिन बस्तियों में रहनेवाले लोगों के लिए भी जगह-जगह सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया था. इसके कार्य पूर्ण होने के बाद पहले पंचायत, फिर प्रखंड, नगर पर्षद और नगर निगम को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया था. लेकिन, इसकी हकीकत धीरे-धीरे सामने आने लगी है. नगर निगम क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2016-17 में करीब 1.50 करोड़ रुपये खर्च कर 14 से अधिक सामुदायिक डुप्लेक्स शौचालयों का निर्माण किया गया था, ताकि आसपास के मलिन बस्तियों में रहनेवाले लोगों को खुले में शौच से मुक्ति दिला सके. लेकिन, इसके निर्माण के साथ ही जो ताला जड़ा गया, वह छह साल बाद सीधे मरम्मत के लिए खोला गया. बिना शौच के अमूमन सभी शौचालय बर्बाद हो गये. फिर से इनकी रौनक लौटाने के लिए नगर निगम इन शौचालयों के जीर्णोद्धार पर करीब 41.61 लाख रुपये खर्च कर दिया. लेकिन, एक बार फिर से इन पर ताला जड़ दिया गया है. हालांकि उपनगर आयुक्त मैमुन निशा ने बताया कि स्वच्छ भारत के तहत निर्मित सभी शौचालयों को लोगों के खोल दिया गया है. मेरी जानकारी में ऐसा कोई शौचालय नहीं है, जिस पर ताला जड़ा हुआ है.

रखरखाव के अभाव में हो गये बेकार

इन शौचालयों का निर्माण जिस सोच से किया गया था. वह पूरा नहीं हो सका है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने इन सामुदायिक शौचालयों का इस्तेमाल आसपास के लोगों को करना था. लेकिन, ताला बंद होने की वजह से इसका इस्तेमाल नहीं हो सका. बाथरूमों में लगे लोहे के दरवाजे सड़ गये और शौचालयों में सबमर्सिबल बिना पानी दिये बेकार पड़े हैं. हालांकि, कुछ स्थानों से चोरी होने की भी सूचना है.

मेयर ने कहा, नगर आयुक्त बताएं कब खुलेगा ताला

नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने बताया था कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इन शौचालयों का निर्माण 2016-17 में कराया गया था. तब से कुछ शौचालय बंद थे. जीर्णोंद्धार के बाद इन शौचालयों के इस्तेमाल बेहतर तरीके से हो, इसके लिए रूपरेखा तय की जायेगी. रही बात रखरखाव की, तो इन शौचालयों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की सफाई एजेंसी करेगी. हालांकि, अब तक इन पर ताला लटका हुआ है. इस संबंध में मेयर काजल कुमारी ने कहा कि बिना अनुमोदन प्राप्त इन सभी शौचालयों का नगर आयुक्त ने जीर्णोंद्धार कराया है. अब इस पर ताला लटका हुआ है, तो वहीं बेहतर बता पायेंगे, क्योंकि इस संबंध में कोई भी जानकारी न तो मुझसे और न ही सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों से चर्चा की गयी है.

छह नये डीलक्स शौचालयों का हो रहा निर्माण

निगम क्षेत्र में छह नये डीलक्स शौचालयों का निर्माण भी जल्द शुरू हो जायेगा. इसका टेंडर फाइनल हो चुका है और कुछ स्थलों पर कार्य भी शुरू हो गया है. इन शौचालयों के निर्माण पर करीब 61.44 लाख रुपये खर्च होंगे. एक डीलक्स शौचालय निर्माण पर करीब 10.24 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. निगम क्षेत्र के शेरशाह रौजा मकबरा के पास, बाजार समिति गेट के पास, अमरा तालाब में नहौना मोड के पास, तकिया ओवरब्रिज के पास और मवेशी अस्पताल के पास इसका निर्माण होगा.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय

वार्ड संख्या—-मरम्मत की राशि—–मुहल्ला10—-228200—बढ़ैयाबाग10—- 291800–मुरादाबाद10—– 348400—बढैयाबाग उत्पाद गोदाम12—- 287400—-महावीर स्थान के पश्चिम09—- 480200—गीता घाट कॉलोनी17—- 283500—-सुपर कॉलोनी33—- 452900—-शाहजलालपीर40—- 283400—-चलनिया38—- 311400—-सागर सुपर कॉलोनी38—- 282500—-दलेलगंज28—- 186000—रौजा रोड17—- 251300—-डिलियां32—- 237300—-किला बम पुलिस32—- 237300—-कादिरगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें