19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर शहीद नायको को श्रद्धांजलि

जिले में अग्निशमन विभाग का रविवार से अग्निशमन सेवा स्मृति सप्ताह प्रारंभ हो गया. इसको लेकर सासाराम, डेहरी व बिक्रमगंज अग्निशमन कार्यालय में शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

सासाराम ग्रामीण. जिले में अग्निशमन विभाग का रविवार से अग्निशमन सेवा स्मृति सप्ताह प्रारंभ हो गया. इसको लेकर सासाराम, डेहरी व बिक्रमगंज अग्निशमन कार्यालय में शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने दो मिनट मौन रखकर शहीद नायकों को याद किया. इसका नेतृत्व जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी रितेश कुमार पांडेय ने किया. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के विक्टोरिया डाक बंदरगाह में खड़े फोर्टस्टिकेन जहाज में आग लग गयी थी. इससे अग्निशमन कार्य के दौरान कई कर्मी वीरगति को प्राप्त हो गये थे. उन्हीं की याद में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा. इस दौरान 14 अप्रैल को पिन फ्लैग लगाना एवं पिन फ्लैग के वितरण के साथ हॉस्पिटल सहित अन्य संस्थानों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों के रखरखाव की जानकारी दी गयी. साथ ही एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसमें परिचर्चा व मॉकड्रिल करना, स्कूलों में आग से बचाव पर मॉकड्रिल व शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रभातफेरी निकालना, विद्युत विभाग को इस अभियान में जोड़ने के लिए आमंत्रण देना, ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर पूर्व से बने स्वयंसेवी समूहों के सहायता से इस अभियान में जोड़ना, फिट इंडिया के लिए स्थानीय लोगों व अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को फिटनेस के लिए साइक्लोथोन का आयोजन करना, कारखानों या हॉस्पिटल में लगे उपकरणों की सुरक्षा अंकेक्षण करना व एलपीजी गैस में आग लगने के कारण एवं अन्य कारणों से आग नहीं लगने के बिंदु पर सुझाव देना सुनिश्चित किया जायेगा. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मोहित कुमार, प्रशांत गूंजन, अनिल कुमार, आजाद कुमार, सहित कई अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें