15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोन नदी रेलवे पुल के नीचे बोरी में मिले दो शव, फैली सनसनी

डालमियानगर थाना क्षेत्र के मकराईन गांव के समीप डीएफसीसी रेलवे लाइन पुल के पाया संख्या 87 के समीप सोन नदी में मंगलवार की सुबह पॉलीथिन की एक बोरी में दो शवों के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

डेहरी नगर. डालमियानगर थाना क्षेत्र के मकराईन गांव के समीप डीएफसीसी रेलवे लाइन पुल के पाया संख्या 87 के समीप सोन नदी में मंगलवार की सुबह पॉलीथिन की एक बोरी में दो शवों के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. दो शवों के मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया है. दोनों को एक ही प्लास्टिक की बोरी में बांधा गया था. एक शव की उम्र लगभग 60 वर्ष और दूसरे की करीब 45 वर्ष बतायी जा रही है. सोन नदी में शव मिलने की सूचना पर एएसपी शुभांक मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, डालमियानगर थानाध्यक्ष खुशी राज, आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम, जीआरपी व एफएसएल की टीम पहुंची थी. एएसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों शव जीआरपी द्वारा सोन नदी में दफनाया गया है. जीआरपी द्वारा दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर विधिवत सोन नदी किनारे गाड़ा गया था. पोस्टमार्टम कराने वाले स्टाफ ने ही दाह संस्कार करवाया था. सोन नदी में पानी बढ़ने व तेज बहाव के कारण दोनों शव ऊपर आ गया गए. दोनों शवों का डालमियानगर थाना, नगर पर्षद व सासाराम से आये अधिकारी की उपस्थिति में फिर से दफनाया गया है.

शव किसी का हो, दफनाने तक ही सीमित है जीआरपी

पांच अगस्त को जीआरपी सिपाही नितिन कुमार दो शवों को सासाराम सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम करा डेहरी ले गये थे. वहां उन्होंने दोनों शवों को सोन नदी के किनारे दफना दिया था. सोन नदी में पानी बढ़ा और बहाव के कारण छह अगस्त को दोनों शव पानी में ऊपर आ गये. इसकी पुष्टि सासाराम जीआरपी ओडी एसआइ डीएन सिंह ने की. उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को दो शव डेहरी से लेकर सिपाही नितिन कुमार आये थे. उसका पोस्टमार्टम करा वह शवों को डेहरी ले गये थे. उन्होंने बताया कि सासाराम जीआरपी क्षेत्र में मिलने वाले लावारिस शवों को सोन नदी में दफनाया जाता है. इन शवों को भी दफनाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें