करगहर. करगहर थाना क्षेत्र के सासराम-चौसा पथ पर सोनवर्षा मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना तब हुई, जब सेमरी निवासी शमशाद आलम का परिवार कार से सासाराम से गांव लौट रहा था. इस दौरान कार सोनवर्षा मोड़ के पास पहुंची, तो चालक को झपकी आ गयी, जिससे कार असंतुलित होेकर पेड़ में जा टकरायी. इससे कार में सवार अनवारी बेगम (55) पति समसुद्दीन राइन गांव सेमरी देव की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर पहुंचाया. वहां चालक जलालुदीन अंसारी (60) गांव कौवाखोच को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. घायलों में एजाज आलम (24) और गुलबसा (20) शामिल हैं. दोनों घायल अनवारी बेगम के बेटा और पतोहू है, जबकि कार में सवार पांच वर्षीय बच्ची आरोही भी कोमा में बतायी जाती है. सभी घायलों का इलाज वाराणसी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, सभी लोग सासाराम स्टेशन गये थे, जहां अपने घर के एक सदस्य को ट्रेन पकड़वा कर वापस गांव लौट रहे थे. इस दौरान दुर्घटना के शिकार हो गये. पता चला है कि चालक अस्वस्थ था, जिस कारण उसे झपकी आ गयी और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. रविवार को अलग-अलग जगहों पर स्थित कब्रिस्तान में दोनों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है