17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की झोली में आये दो पदक

सासाराम न्यूज : राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता दमखम दिखा रहे प्रतिभागी

सासाराम न्यूज : राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता दमखम दिखा रहे प्रतिभागी

सासाराम ऑफिस़

पटना में चल रही राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के एथलेटिक्स वर्ग में जिले के खिलाड़ी अपना दम खम दिखा रहे हैं. हालांकि, ज्यादा बड़ी सफलता जिले के खिलाड़ियों के हाथ नहीं लगी है. लेकिन, दो दिनों की प्रतियोगिता में जिले की झोली में दो पदक जरूर आये हैं. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा पंकज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिन बुधवार को एसपी जैन कॉलेज की छात्रा खिलाड़ी कुसुम कुमारी पिता चंदेश्वर बिंद ने अंडर 19 आयु वर्ग के 100 मीटर की दौड़ में तृतीय स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया, तो दूसरे दिन गुरुवार को एसपी जैन कॉलेज की कुसुम कुमारी व प्रियंका कुमारी, एचएन प्लस टू हाई स्कूल अवधेश नगर बेलवई की रिंटू कुमारी, एसएवी प्लस टू हाइस्कूल रेड़िया चेनारी की निशा कुमारी ने अंडर 19 आयु वर्ग के चार सौ मीटर की रिले दौड़ में ब्रांज मेडल हासिल किया है. इनकी सफलता से जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.

गौरतलब हो कि बालिका अंडर-14 में दल प्रबंधक उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवसागर के शारीरिक शिक्षा शिक्षक शशि रंजन के साथ खिलाड़ी प्रिया कुमारी पिता अमित कुमार सिंह (मध्य विद्यालय डिभियां), सुरभी कुमारी पिता उपेंद्र सिंह (सरस्वती विद्या मंदीरद्ध तिलौथू), शीतल कुमारी पिता सुरेंद्र कुमार चौधरी (उत्क्रमित बालिका मध्य विद्यालय कोचस), अंजलि कुमारी पिता अजय कुमार मिश्रा (एबीआर फाउडेंशन स्कूल सासाराम), खुशबू कुमारी पिता मोहर पासी (केके मध्य विद्यालय संझौली), शुभम कुमारी पिता शशि कुमार गुप्ता (एसएचयू हाइस्कूल मेयारी बाजार), प्रीति कुमारी पिता धर्मेंद्र पासवान (उत्क्रमित मध्य विद्यालय उबाढ़ी), संगीता कुमारी पिता मुखलाल उरांव (मध्य विद्यालय चितौली), वंदना कुमारी पिता शशि मोहन सिंह (मध्य विद्यालय चितांव), काशिकी कुमारी पिता राजू कुमार (केके मध्य विद्यालय संझौली), रूबी कुमारी पिता रामाश्रय पाल (संत अन्ना हाई स्कूल बुढ़न), बालिका अंडर 17 में सुमन कुमारी पिता नारायण पाल, निधि कुमारी पिता वरूण कुमार व रूबी कुमारी पिता रामाश्रय पाल (संत अन्ना हाइस्कूल बुढ़न), गोल्डी कुमारी पिता अनिल कुमार (हाइस्कूल अवधेशनगर), निशा कुमारी पिता वीरेंद्र सिंह (जेएन प्लस विद्यालय कोआथ), प्रीति कुमारी पिता जय मंगल कुमार (केके हाइसकूल संझौली), मुस्कान कुमारी पिता स्व. रामाशंकर सिंह (उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कैथी), प्रिया कुमारी पिता रामेश्वर सिंह (प्लस टू हाइस्कूल कोचस), सोनम कुमारी पिता राज कुमार व आयशा कुमारी पिता सुशील कुमार राय (जगन्नाथ हाइस्कूल कोआथ), दुर्गा कुमारी पिता अखिलेश कुमार सिंह (हाइस्कूल तिलौथू) के साथ दल प्रबंधक के रूप में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कैथी (संझौली) के शारीरिक शिक्षा शिक्षक अंकित कुमार सिंह शामिल हैं.

बालिका अंडर 19 में कुसुम कुमारी पिता चंदेश्वर बिंद, प्रियंका कुमारी, पिता श्रीकांत सिंह व ज्योति कुमारी पिता अनील कुमार सिंह (एसपी जैन कॉलेज सासाराम), प्रीति कुमारी पिता राधेश्याम सिंह (प्लस टू हाइस्कूल शिवसागर), निशा कुमारी पिता सिराची पाल व पार्वती कुमारी पिता बिंदु प्रसाद (एसएवी हाइस्कूल रेडियां), कविता कुमारी पिता प्रमोद कुमार सिंह व रागिनी कुमारी पिता संजय कुमार गुप्ता (प्लस टू हाइस्कूल कोचस), रिंटु कुमारी पिता संजय कुमार (एचएन हाइस्कूल अवधेशनगर), नीलम कुमारी पिता धर्मेंद्र कुमार सिंह (राजकीय शारदा मध्य विद्यालय परसियां), वर्षा कुमारी पिता पं. पवन कुमार (हाइस्कूल चौखंडा चितौली) तथा दल प्रबंधक के रूप में उच्च माध्यमिक विद्यालय कदवां (नोखा) की शारीरिक शिक्षा-शिक्षिका पूजा कुमारी की देखरेख में अपने खेल का जलवा बिखेर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें