18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल हाइवे पर हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

बलदेव हाइस्कूल के समीप नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की रात करीब 12 बजे हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

दिनारा. बलदेव हाइस्कूल के समीप नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की रात करीब 12 बजे हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, दिनारा थाना क्षेत्र के सरना गांव से तिलक समारोह से शामिल होकर अपने गांव नरवर लौट रहे एक बाइक पर सवार तीन युवकों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में नरवर गांव निवासी 30 वर्षीय नंदजी चौहान (पिता विश्वामित्र चौहान) की मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरे जख्मी युवक नरवर गांव निवासी 26 वर्षीय गोपाल चौधरी (पिता लाल साहेब) ने बेहतर इलाज के दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सासाराम ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, नरवर गांव निवासी 25 वर्षीय डायमंड कुमार (पिता अक्षय सिंह) का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. इस संबंध में दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है कि बाइक की किसी वाहन से टक्कर हुई है या फिर बाइक डिवाइडर से टकरायी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना को लेकर परिजनों ने अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पिकअप व बाइक की टक्कर में बक्सर के युवक की मौत

दावथ. थाना क्षेत्र के देवगना गांव के समीप शुक्रवार की रात एक पिकअप वैन व बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक जख्मी हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के बभनौल अड्डा- कोआथ वाया पीरो सड़क पर देवगना गांव के समीप एक पिकअप वैन व बाइक में टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के भदार गांव निवासी 45 वर्षीय सुनील प्रसाद की मौत हो गयी. वहीं, उसी गांव का 35 वर्षीय विजय प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. दोनों व्यक्ति अपने गांव से एक बाइक पर सवार हो दावथ थाना क्षेत्र के योगिनी गांव में शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इस दौरान दुर्घटना हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना को लेकर मृतक सुनील प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि जख्मी विजय प्रसाद को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सीएचसी के चिकित्सक डा. गोपेश कुमार ने रेफर कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें