सासाराम ग्रामीण. झारखंड के देवघर से वाराणसी तक चलने वाली ट्रेन संख्या 22499/22500 वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव सासाराम में 15 सितंबर से होगा. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. पूर्व मध्य रेल ने शुभारंभ की सूची जारी की है. यह ट्रेन पहले दिन सासाराम में 20 मिनट रुकेगी. देवघर से चलने वाली वंदे भारत का ठहराव देवघर व वाराणसी के बीच जसीडीह, किऊल, नवादा, गया, सासाराम व डीडीयू में दिया गया है. शुभारंभ के दिन ट्रेन सासाराम में शाम 6.15 में पहुंचेगी और यहां से 6.35 में वाराणसी के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन के ठहराव के मद्देनजर सासाराम स्टेशन में तैयारी की जा रही है. वंदे भारत ट्रेन की ठहराव को लेकर पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्यों ने रेल मंत्री सहित पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों को बधाई दी है. उन्होंने बताया कि जब इस ट्रेन के ठहराव से संबंधित सूची तैयार हो रही थी, उस दौरान स्थानीय प्रतिनिधि की रेलवे बोर्ड ने नहीं सुनी. यह पहल पुलिस पब्लिक हेल्प लाइन ने की. तब सासाराम को यह सौगात प्राप्त हुई. हमारे शहर के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी है. रेलवे को बधाई देने वालों में पुलिस पब्लिक के सदस्य कुंडल सिंह, जावेद अख्तर, प्रवीण कुमार वर्मा, सपना कुमारी, धनंजय मेहता, रमेश पांडेय, गृस गुप्ता, जाहिर फारूकी, हसन निजामी, सीमा कुमारी, नवल किशोर, सुमंत कुमार, पतंजलि मिश्रा, लोकेश तिवारी, राजेश्वर कुशवाहा आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है