24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैंस चोरी कर भागते एक आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर धुना

चेनारी थाना क्षेत्र स्थित लंगर के केकई गांव में मंगलवार की रात भैंस चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में भैंस चोरी कर भाग रहे एक आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ने के बाद जमकर पीटा, फिर पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया.

चेनारी. चेनारी थाना क्षेत्र स्थित लंगर के केकई गांव में मंगलवार की रात भैंस चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में भैंस चोरी कर भाग रहे एक आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ने के बाद जमकर पीटा, फिर पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. पता चला है कि गांव में चोरी करने के लिए पांच की संख्या में आये चोरों में चार भागने में सफल रहे, जबकि एक का पैर फिसल जाने की वजह से वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और आक्रोश में आकर आरोपित की जमकर धुनाई कर दी. इस बीच, भैंस मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से आरोपित को छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया. ग्रामीण शिवमूरत यादव के पुत्र रितेश यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम दरवाजे की बगल में पांच भैंसें बंधी हुई थींं. मंगलवार की रात 11 बजे के करीब गांव में पांच की संख्या चोर भैंस चोरी करने के लिए आये थे, जो दरवाजे के पास बंधी हुई भैंस को खोलकर ले जा रहे थे. इस बीच, दो भैंसें चिल्लाने लगीं. भैंसों के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के एक सदस्य ने देखा कि कुछ लोग भैंस को लेकर जा रहे हैं. इस पर शोरगुल मचाया, तो आसपास के ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया, लेकिन चार फरार हाे गये और एक हत्थे चढ़ गया. पकड़ाये आरोपित की पहचान सासाराम थाना क्षेत्र के गोविंद गांव निवासी महेश सिंह के पुत्र 18 वर्षीय लल्लू कुमार के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि लंगर के केकई गांव में भैंस चोरी के मामले में अहले सुबह जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस को जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची. पुलिस ने आरोपित को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उग्र हो गये. गांव में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आरोपित को अपने कब्जे में लिया गया. आरोपित का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोपित की बाइक को भी पुलिस को सौंपा है. पुलिस ने बाइक को जब्त का स्थानीय थाना लाया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस के द्वारा एक आरोपित को प्राथमिक उपचार करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर हॉस्पिटल सासाराम रेफर कर दिया गया. गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार हो रही भैंस चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें