सासाराम ऑफिस. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (वीकेएसयू) आरा का क्षेत्रीय कार्यालय शहर के एसपी जैन में खुल गया है. इसको लेकर विवि के कुलसचिव ने पत्र जारी कर दिया है. जारी पत्र में बताया गया है कि एसपी जैन कॉलेज सासाराम में पूर्व से संचालित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विस्तार काउंटर (एक्सटेंशन काउंटर) को पुन: संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है. विस्तार काउंटर कॉलेज के प्राचार्य के देख-रेख में संचालित होगा. इस विस्तार काउंटर के खुल जाने से रोहतास और कैमूर जिले के छात्रों को किसी भी तरह के कार्य के लिए बार बार विश्वविद्यालय नहीं जाना पड़ेगा. उनको विभिन्न सूचनाएं व विभिन्न प्रकार के आवेदनों को जमा करने की सुविधा यहीं मिल जायेगी. मालूम हो कि विगत एक अगस्त को एसपी जैन कॉलेज का 74 वां स्थापना दिवस मनाया गया था, जिसमें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शैलेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी शामिल हुए थे. उक्त कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न छात्र संगठनों, छात्रों व कॉलेज की मांग पर क्षेत्रीय कार्यालय (विस्तार काउंटर) को पुन: खोलने की बात कही थी. गौरतलब हो कि पूर्व से संचालित इस विस्तार काउंटर को कर्मचारी के अभाव में बंद कर दिया गया था.
अभाविप ने जतायी खुशी
विस्तार काउंटर खोले जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासाराम इकाई ने खुशी जाहिर की है. जिला संयोजक रौशन पांडेय ने कहा कि पूर्व से संचालित क्षेत्रीय कार्यालय काउंटर को कर्मचारी का अभाव बताकर बंद कर दिया गया था. बंद होने के बाद से ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अनेकों बार धरना प्रदर्शन किया और मांग पत्र के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय को पुनः बहाल करने की मांग की, जिसका फल आज मिल गया है और कुलपति के आदेश से इसे खोला जा रहा है. इससे बहुत खुशी मिल रही है. क्योंकि अब रोहतास और कैमूर के छात्रों को किसी भी कार्य के लिए विश्वविद्यालय आरा में जाने की जरूरत नहीं है. उनका काम अब क्षेत्रीय कार्यालय के काउंटर पर हो जायेगा. विभाग संयोजक सूरज सिंह ने कहा कि हमारे जिले के छात्रों को आरा जाना पड़ता था और दूरी ज्यादा होने की वजह से उन्हें अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. अब यहां काउंटर खुल जाने से छात्रों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है