अकोढ़ीगोला. स्थानीय नहर के तट पर स्थित महाबीर व भगवान शंकर के मंदिर के पुजारी करकटपुर निवासी रामेश्वर पांडेय उर्फ शालिक पांडेय का निधन हो गया. उनके निधन के दो घंटे पहले उनकी पत्नी शांति देवी का निधन हो गया था. पड़ोसी मनोज पांडेय ने बताया कि वह मंदिर में पूजा करते थे. उनकी दो बेटियां हैं. एक बेटी की शादी पहले हुई थी. छोटी बेटी की शादी दो दिसंबर को हुई थी. इसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी. एक सप्ताह से नारायण मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा था. गुरुवार को सुबह उनकी पत्नी नाश्ता बनाकर घर से अस्पताल जाने की तैयारी कर रही थी. घर में बैठे-बैठे गिर गयी और उनकी मौत हो गयी. इसकी खबर उनके पति पुजारी जी को अस्पताल में मिली और वह भी स्वर्ग सिधार गये. ग्रामीणों के अनुसार, वाराणसी के गंगा तट पर एक ही चिता पर दोनों पति-पत्नी का दाह संस्कार किया गया. पुजारी दंपती की मौत की खबर सुनकर लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया. इसमें मुन्ना पासवान, मुकेश कुमार, गुमान सिंह, पंकज पांडेय, शत्रुधन पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, चिंटू पांडेय, मनीष पाण्डेय, राजू सिंह, महेन्द्र सिंह, राजेश गुप्ता, समाजसेवी राघवेंद्र गुप्ता, रंजीत पांडेय, अमित पांडेय, रविरंजन पांडेय अजय सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है