16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप मुझे वोट दें, मैं आपको नौकरी दूंगा : तेजस्वी

आप मुझे वोट दें, मैं आपको नौकरी दूंगा. रोजगार, सड़क, स्वास्थ्य, कृषि एवं हवाई अड्डे जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर एनडीए की सरकार ने बिहार में भेदभाव किया है. ये बातें दिनारा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कोआथ स्थित जग नारायण इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में मंगलवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं.

सूर्यपुरा/दिनारा. आप मुझे वोट दें, मैं आपको नौकरी दूंगा. रोजगार, सड़क, स्वास्थ्य, कृषि एवं हवाई अड्डे जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर एनडीए की सरकार ने बिहार में भेदभाव किया है. ये बातें दिनारा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कोआथ स्थित जग नारायण इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में मंगलवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि मोदी की धमकियों से बिहार नहीं डरता. जब हमारे पिता जी नहीं डरे, तो हम कैसे डर सकते हैं. डटकर मुकाबला करना हम बिहारी जानते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के साथ हमेशा ही सौतेला व्यवहार किया है. स्वयं के कार्यकाल में बिहार के युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में सृजित किये गये रोजगार, अस्पतालों की सुदृढ़ व्यवस्था एवं शिक्षा के क्षेत्र में किये गये मूलभूत परिवर्तन को बताते हुए उन्होंने इन क्षेत्रों में संपन्नता के लिए महागठबंधन को मजबूत करने का आह्वान करते हुए बक्सर लोकसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों से अपील की. वहीं, वीआइपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने अपने संबोधन से युवाओं में जोश भरते हुए बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान और उसके अंतर्गत पिछड़ों के लिए दी गयी व्यवस्था पर एनडीए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रहार के बिंदुओं को रखा. वहीं, तेज प्रताप यादव ने लोगों से आग्रह किया कि आप सभी एक जून को चुपचाप लालटेन का बटन दबाकर सुधाकर सिंह को विजयी बनाएं. इसके अलावा महागठबंधन के कई स्थानीय नेताओं सहित जिला एवं प्रदेश स्तर के नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगासागर सिंह कुशवाहा ने किया, जबकि मंच संचालन रामचंद्र ठाकुर ने किया. मौके पर एमएलसी अशोक पांडेय, सासाराम विधायक राजेश गुप्ता, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व विधायक सीता सुंदरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें