13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अधिक मास की अंतिम सोमवारी आज, मंदिरों में जलाभिषेक करने उमड़ी भक्तों की भीड़

Sawan 2023: बिहार के अलग- अलग शिव मंदिरों में लोग भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे है. मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बता दें कि आज अधिक मास का अंतिम सोमवार है और सावन की छठी सोमवारी है.

Sawan 2023: बिहार के अलग- अलग शिव मंदिरों में लोग भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने पहुंच रहे है. मंदिरों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. आज अधिक मास का अंतिम सोमवार है और सावन की छठी सोमवारी है. मासिक शिवरात्रि के दुर्लभ संयोग में सावन की छठी सोमवारी आज है. सावन के पावन मास की छठी एवं मलमास की चौथी सोमवारी है. सनातन धर्मावलंबी आज व्रत-उपवास कर महादेव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, पार्थिव पूजन, रुद्रार्चन, महामृत्युंजय मंत्र का जाप, शिव महापुराण, रुद्राष्टक, शिव तांडव आदि का पाठ करेंगे. मंदिरों में पूरे दिन जलार्पण के बाद संध्याकाल में भगवान महादेव का भव्य शृंगार पूजन होगा.

सावन का महीना भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए खास

शिव के साथ उनके परिवार और गण की भी पूजा होगी. भक्तों का मानना है कि पुण्यकारी संयोग में शंकर-पार्वती की पूजा-आराधना से भक्तों के सभी मनोरथ जल्द पूर्ण होंगे. बता दें कि सावन का महीना भगवान भोले के लिए और उनके भक्तों के लिए भी खास माना जाता है. वहीं, सावन का प्रत्येक सोमवार की महत्ता अधिक होती है. इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा- आराधना करने और व्रत रखने का महत्व होता है. वहीं, इस साल मलमास लगा है. सावन महीने में लगे इस मलमास को ही अधिक मास कहा जाता है. इस बार सावन में 8 सोमवारी को भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज अधिक मास का अंतिम सोमवारी व्रत भक्तों ने रखा है. इस साल सावन में अधिक मास की मासिक शिवरात्री पड़ रही है. इसलिए, इसका महत्व भी बढ़ चुका है.

Also Read: बिहार: नदी ने लिया विकराल रूप, निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों में दहशत
मलमास महीने की आज आखिरी सोमवारी

मलमास महीने की आज आखिरी सोमवारी है. माना जाता है कि भगवान की पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. मलमास महीने के आखरी सोमवार को लोगों की भीड़ मंदिरों में देखने को मिल रही है. राजधानी पटना के मंदिरों में बम भोले की जयकार सुनाई दे रही है. आज अधिक मास की शिवरात् भी है. इस कारण भी सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. शिव तक अपनी मनोकामना पहुंचाने के लिए भक्त नंदी के कानों में अपनी बातों को कह रहे हैं. साथ ही भगवान का जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं, भागलपुर में सावन की सोमवारी को लेकर बाबा बुढ़ा नाथ रोड से लेकर सराय चौक तक सुबह से जाम लगा रहा. इस कारण आने -जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Also Read: बिहार में अपराधी अपना रहे नए हथकंडे, जानें कैसे स्प्रे का प्रयोग कर लूट की घटना को दिया अंजाम
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

वहीं, भागलपुर के सुलतानगंज स्थित नमामि गंगे घाट व धांधी बेलारी में रविवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया. गीतों की प्रस्तुति से माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया. मलमास की आज अंतिम सोमवारी है. सुविधा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. बिहार से श्रद्धालुओं बाबा धाम के लिए जा रहे है. लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी की है तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस किया है. रविवार शाम से ही काफी संख्या में श्रद्धालु कांवरिया पथ से बाबाधाम के लिए जा रहे हैं. रविवार को डीसी विशाल सागर व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग मेला व्यवस्था से अवगत हुए. आठ किलोमीटर तक पुलिस व दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. बाबा मंदिर, कांवरिया पथ, नेहरु पार्क, कांवरिया रूटलाइन सहित पूरे मेला क्षेत्र सहित आठ किलोमीटर तक तैनात दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को पूरी तरह से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. इस दौरान एनडीआरएफ, मेडिकल टीम सहित सभी तरह की सुरक्षा एजेंसियों को भी रविवार रात से ही अलर्ट कर दिया गया है. सोमवारी को भक्तों के लिए शीघ्रदर्शनम की सुविधा बहाल है.

Also Read: Bihar: ‘भगवा पहनकर लालू के सामने झुके निरहुआ, मुलाकात पर सोशल वार ‘पलटी मरबे का’…

डीसी विशाल सागर ने इस संबंध में जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि पुरुषोत्तम मास की अंतिम सोमवारी को भीड़ अधिक आने की संभावना को देखते हुए श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से जलार्पण कराने के लिए तैयारी की गयी है. मंदिर से लेकर पूरे रूटलाइन में कतार में डिस्टेंस मेंटेन किया जायेगा. इसका कारण है कि आराम से कतार बढ़ती रहे. क्यू कॉम्प्लेक्स में स्क्रीन लगाये गये हैं, यहां कतार रुकने पर श्रद्धालु जलार्पण का सीधा प्रसारण देख पायेंगे व भीड़ कम होने पर कतार आगे बढ़ेगी. महिलाओं की सुविधा के लिए अलग से जगह चिह्नित किये गये हैं. महिलाओं को नि:शुल्क सेनेट्री पैड की सुविधा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें