Bihar news: पटना के गांधी मैदान ब्लास्ट मामले में दोषी करार नौ अभियुक्तों के सजा के बिंदु पर सोमवार यानि आज फैसला सुनाया जाना है. एनआइए की स्पेशल कोर्ट सभी अभियुक्तों की सजा तय करेगी. सभी दोषी एनआइए की स्पेशल कोर्ट पहुंच चुके है. कुछ ही देर में 9 दोषियों को सजा सुनायी जाएगी.
पुलिस प्रशासन की ओर से इसके लिए विशेष तैयारी की गई है. गौरतलब है कि बीते 27 अक्तूबर को एनआइए कोर्ट के विशेष जज गुरुविदंर सिंह मल्होत्रा ने नौ आतंकियों को दोषी करार दिया था, जबकि एक अभियुक्त फखरुद्दीन को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था. कोर्ट ने सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए एक नवंबर की तारीख तय की थी.
गांधी मैदान में 27 अक्तूबर, 2013 को हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल बम ब्लास्ट में छह की मौत और 89 लोग घायल हो गये थे. इस मामले को एक नवंबर, 2013 को एनआइए के हवाले कर दिया गया था. 22 अगस्त 2014 को कुल 11 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था.
Posted by: Radheshyam Kushwaha