19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम में ऑटो व टोटो के लिए बनेगा अलग लेन, अब अवैध पार्किंग में लगायी गाड़ी तो कटेगा चालान

बेतरतीब वाहनों की पार्किंग, बीच सड़क पर फल और सब्जी के ठेले और ट्रैफिक नियमों को तोड़ते बाइकर्स व कार चालकों ने इस शहर को जाम कर दिया है. इसी सड़क पर अमूमन जिले के सभी प्रमुख कार्यालय स्थित हैं. ऐसे में इसे जाममुक्त करना प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती बन गया है.

सासाराम. नवमी से ठीक एक दिन पहले रविवार को डीएम नवीन कुमार ने जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जीटी रोड पर पैदल चलकर व्यवस्थाओं को देखा. शहर की लाइफ लाइन यह सड़क अतिक्रमण से बेहाल है. बेतरतीब वाहनों की पार्किंग, बीच सड़क पर फल और सब्जी के ठेले और ट्रैफिक नियमों को तोड़ते बाइकर्स व कार चालकों ने इस शहर को जाम कर दिया है. इसी सड़क पर अमूमन जिले के सभी प्रमुख कार्यालय स्थित हैं. ऐसे में इसे जाममुक्त करना प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती बन गया है.

जहां-तहां पार्किंग की वजह से लगता है जाम

दिन-ब-दिन बढ़ते फुटपाथी दुकानदार भी सड़क के कुछ हिस्से पर अपना कब्जा जमाये बैठे हैं. लेकिन, इन सभी को व्यवस्थित करने के लिए डीएम और नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने एक प्लान तैयार किया है. इसमें सभी के लिए व्यवस्था रखी गयी है. जीटी रोड पर ऑटो, टोटो, साइकिल और पैदल चलनेवालों के लिए अलग लेन बनाने की बात डीएम ने कही है. साथ ही अवैध पार्किंग को लेकर भी वो सख्त दिखे और कहा कि कुछ गाड़ियों का चालान काटा गया है और इसको आगे भी निरंतर जारी रखा जायेगा. सड़क पर जहां-तहां पार्किंग की वजह से जाम की समस्या लगातार बनी रहती है.

बड़े कारोबारी को दी हिदायत

डीएम ने जीटी रोड का निरीक्षण करते हुए देखा कि बड़े कारोबारी भी अतिक्रमण किये हुए हैं. छोटी से दुकान किराये पर लेकर करीब 20 फुट आगे तक पीडब्ल्यूडी की जमीन पर शेड लगाकर अतिक्रमण किये हैं. उन्होंने वैसे कारोबारियों को चेताते हुए कहा कि जल्द से जल्द इसे हटा लें, नहीं तो जुर्माना लगेगा. हालांकि, इस दौरान निगम के कर्मचारियों ने जुर्माना भी लगाया. वहीं, कुछ फुटपाथी दुकानदारों ने कचरा हटाने के बाद उसे नाले में फेंक दिया था. इसे जिलाधिकारी ने तुरंत उनसे उठाने को कहा और अगली बार ऐसी गलती दोहराने पर जुर्माना लगाने की हिदायत दी.

Also Read: शिक्षा विभाग ने रोकी बिहार में शिक्षकों की काउंसेलिंग, जानें चयनित अभ्यर्थियों को अब क्या मिला निर्देश

नो इंट्री व बस पड़ाव पर भी बोले डीएम

शहर में वर्किंग टाइम के दौरान बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात करते हुए डीएम ने कहा कि नो इंट्री के समय को बढ़ाया जायेगा. साथ ही बस स्टैंड के लिए नगर आयुक्त से बात हो गयी है. पुरानी बस स्टैंड को नये में शिफ्ट किया जायेगा. करगहर रोड नहर के रास्ते बेदा तक पहुंचनेवाली सड़क के पूरा होते हीं बस स्टैंड का स्थानांतरण कर दिया जायेगा. इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही जीटी रोड पर बैरिकेडिंग कर वेंडिंग जोन भी बनाया जायेगा. फिलहाल पूजा को लेकर सड़क पर भीड़ अधिक है. पूजा के बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें