19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने अधेड़ को कुचला, मौत पर हंगामा

शेखोपुरसराय : बरबीघा वारिसलीगंज स्थित अंबारी गांव के समीप यात्री बस से गिरकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त सड़क मार्ग को ठप कर जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान आक्रोशितों ने उक्त वाहन को रोक कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर स्थानीय प्रतिनिधि और […]

शेखोपुरसराय : बरबीघा वारिसलीगंज स्थित अंबारी गांव के समीप यात्री बस से गिरकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त सड़क मार्ग को ठप कर जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान आक्रोशितों ने उक्त वाहन को रोक कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर स्थानीय प्रतिनिधि और पुलिस के सहयोग से करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम हटवाया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि जयराम तांती प्रखंड के अम्बारी गांव का रहने वाला था.

वह दूसरे राज्य में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था. घटना के दिन अपनी पत्नी उषा देवी के साथ शेखोपुरसराय थाना आ रही थे. और अम्बारी चौक पर ही बरबीघा से वारसलीगंज जाने वाली जय गुरुदेव बस में पति-पत्नी सवार हो गये. यात्री बस में ओवरलोड होने के कारण मृतक बस के दरवाजे से अंदर की ओर जाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर जाने पर बस में चढ़ा व्यक्ति जय राम तांती का हाथ छूट जाने के कारण बस के नीचे गिरा और पिछले पहिये की चपेट में आकर मौत की नींद सो गया. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर आ गये. तभी घटना की भनक मिलते ही चालक मौके से भाग निकला.

इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पवन कुमार झा, बीडीओ सुधीर कुमार एवं पूर्व मुखिया संजीव कुमार, स्थानीय मुखिया सुभाष तमोली वहां पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण पाना चाहा. मौके पर मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा मचा रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में बस संचालक के विरुद्ध बस संचालन में घोर लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इस घटना के दौरान करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लिया और सड़क जाम हटवाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में बस संचालक के विरुद्ध बस संचालन में घोर लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें