Bihar News: बिहार के शेखपुरा में एक सड़क हादसे में छात्रा की मौत हो गयी.कसार थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव में यह दुर्घटना हुई है. वहीं सड़क दुर्घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण इलाका होकर हाइवा के चलने पर रोक लगाने और मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शेखपुरा – ससबहना सड़क मार्ग पर वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी.
तेज रफ्तार हाईवा ने बच्ची को रौंदा
अरियरी के कसार सहायक थाना अंतर्गत वृंदावन गांव में तेज रफ्तार हाईवा ने 5 वर्षीय छात्रा को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई. घटना में मृतक छात्रा की पहचान वृंदावन गांव निवासी अजय राम की 5 वर्षीय पुत्री प्रीती कुमारी के रूप में की गयी है. घटना रविवार की सुबह 11:30 बजे की बतायी जा रही है. वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा – ससबहना सड़क मार्ग को पूरी तरह ठप कर दिया. गांव के रास्ते हाईवा के परिचालन को तत्काल बंद करने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात कही. सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसपी बलीराम चौधरी के निर्देश पर अरियरी थाना, शेखपुरा थाना एवं कसार पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
ग्रामीणों की शिकायत..
बता दें कि मौके पर मौजूद पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाने की कोशिश में जुटी है. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पत्थर उत्खनन का कार्य होने की स्थिति में पत्थर लदे भारी वाहनों का परिचालन होता है. लेकिन गांव की आबादी से होकर गुजरने एवं काफी तेज रफ्तार होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है.
ड्राइवर को खदेड़कर पकड़ा, हुआ फरार
ग्रामीणों ने बताया कि आज हादसे का शिकार बनी बच्ची जब अपने घर से निकलकर बगल के किराना दुकान से सामान खरीदने जा रही थी. तभी शेखपुरा से आ रही हाईवा ने बच्ची को रौंद दिया. इस घटना के बाद हाईवा लेकर चालक मौके से भागने लगा. तभी ग्रामीणों ने खदेड़ कर उसे ससबहना रोड पर जाकर पकड़ लिया. इस दौरान हाईवा छोड़कर चालक भागने में कामयाब हो गया है.फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.