13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए लगा रहा भक्तों का तांता, बोल-बम के नारों से गुंजायमान रहा क्षेत्र

गरीबनाथ मंदिर में रविवार की रात 12 बजे से सोमवार की दोपहर 12 बजे तक भक्तों का तांता लगा रहा. कांवरियों के साथ ही सुबह होते होते स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचने लगे. भक्तों ने कतारबद्ध होकर बाबा पर जलाभिषेक किया.

मुजफ्फरपुर जिले में सावन की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए गरीबनाथ मंदिर में रविवार की रात 12 बजे से सोमवार की दोपहर 12 बजे तक भक्तों का तांता लगा रहा. कांवरियों के साथ ही सुबह होते होते स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचने लगे. शहर के विभिन्न इलाकों से महिला और पुरुष भक्त लोटा में जल लेकर गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचे. हरसिभा चौक से कांवरिये पानी टंकी होते हुए जिला स्कूल पहुंच रहे थे. वहां से छोटी कल्याणी के रास्ते गरीबनाथ मंदिर रोड में प्रवेश कर रहे थे.

डाक बमों को मिली विशेष सुविधा

डाक बम हरिसभा से सीधा प्रभात सिनेमा रोड होते हुए मंदिर आ रहे थे. शहर के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा पर जलाभिषेक के लिए आने लगे. बोल बम के उद्घोष से पूरा इजाका गुंजायमान रहा. मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक भक्तों को पंक्तिबद्ध करा कर जलाभिषेक करा रहे थे. चलने में असमर्थ कांवरियों को स्वयंसेवक सहारा देकर मंदिर तक ला रहे थे.

देर रात से लाइन में लगे रहे शिवभक्त

बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए रात्रि एक बजे से कांवरियों की भीड़ बढ़ गयी. रामदयालु से कांवरिये जत्था में बाबा नगरी में प्रवेश करते रहे. रात्रि डेढ़ बजे कांवरियों की अत्यधिक भीड़ के कारण करीब दस मिनट तक कांवरियों को को रोकना पड़ा. डाक कांवरियों की भीड़ अचानक बढ़ने के कारण भी प्रभात सिनेमा रोड और माखन साह चौक पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन स्वयंसेवकों ने इसे संभाल लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें