21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को किया था फोन.. RJD के राष्ट्रीय महासचिव ने बतायी पूरी बात

बिहार में सियासी घमासान के बीच राजद के वरिष्ठ नेता सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवानंद तिवारी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैनें सीएम नीतीश कुमार को फोन करके समय मांगा था. लेकिन उन्होंने अपनी व्यस्तता बतायी और मुलाकात नहीं हुई.

बिहार में सियासी उथल-पुथल गुरुवार से ही तेज है. कयासाें का बाजार गरम हुआ तो तरह-तरह की चर्चाएं चलने लगी. राजद, जदयू और भाजपा नेताओं की गतिविधि को देखकर यह लगभग तय होने लगा कि महागठबंधन में कुछ बड़ा खटर-पटर है और बिहार की सियासी गणित फिर एकबार बदल सकती है. हालांकि जदयू और राजद के नेताओं ने ऐसी आशंका को खारिज ही किया. लेकिन शुक्रवार को दोनों दलों के नेता भी बयानों के जरिए आमने-सामने हो गए. अब राजद के राष्ट्रीय महासचिव शिवानंद तिवारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और कुछ खुलासे किए हैं.

बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. जदयू और राजद के बीच खटर-पटर की चर्चा सुर्खियों में बनी रही. इधर, राजद के राष्ट्रीय महासचिव शिवानंद तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया दी. राजद नेता ने कहा कि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को फोन किया था. 25 जनवरी को उन्होंने फोन किया तो मिलने के लिए समय मांगा था. शिवानंद तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि अभी व्यस्त हैं, आपको खबर करेंगे. राजद नेता ने कहा कि इसपर हमने उनसे कहा कि आप हमें कल बुलाएं. गणतंत्र दिवस है तो आप फर्स्ट हाफ में व्यस्त होंगे. जिसपर नीतीश कुमार ने कहा कि हम आपको खबर करेंगे. शिवानंद तिवारी ने कहा कि अभी तक कोई खबर नहीं आयी है.

शिवानंद तिवारी ने कहा कि अभी क्या हलचल है इसपर कुछ नहीं कह सकते. उनसे कोई बात इसपर हुई नहीं है. लेकिन ऐसी कल्पना नहीं कर सकते हैं कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ चले जाएंगे. क्योंकि इतिहास में किस तरह से अपना नाम दर्ज कराना चाहेंगे. शिवानंद तिवारी ने कहा कि इस प्रकरण का पूरा नतीजा सामने आने दिजिए. उसके बाद ही कुछ कहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें