14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री नितिन नवीन ने कांवरिया पथ का लिया जायजा, दिए कई अहम निर्देश: यहां पढ़ें कांवरियों को क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं…

Shravani Mela 2024 : श्रावणी मेला 2024 की तैयारियों को लेकर बिहार सरकार ने तैयारी तेज कर दी है. नीतीश सरकार में नगर विकास व आवास मंत्री नितिन नवीन ने सुल्तानगंज में श्रावणी मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

Shravani Mela 2024 : श्रावणी मेला 2024 की तैयारियों को लेकर बिहार सरकार ने तैयारी तेज कर दी है. नीतीश सरकार में नगर विकास व आवास मंत्री नितिन नवीन ने सुल्तानगंज में श्रावणी मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

नगर परिषद सभागार के बैठक में ईओ ने नगर परिषद द्वारा मेला क्षेत्रों में की गई व्यवस्था से मंत्री को अवगत कराया. बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला में पूरी स्वच्छता होनी चाहिए इसमें कोताही नहीं बर्दास्त की जाएगी. मंत्री ने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होते रहना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष सावन और भाद्रमास में भी सरकारी व्यवस्था रहेगी. मशीन से शाम में फॉगिंग कराने का निर्देश दिया. मंत्री ने बताया कि अजगैबीनाथ से देवघर तक कांवरिया पथ 105 किलोमीटर है जिसे सुगम बनाने के लिए नगर आवास विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है.

कच्ची कांवरिया पथ पर नियमित छिड़काव का निर्देश

मंत्री ने कहा कि कच्ची कांवरिया पथ पर पानी का छिड़काव होना चाहिए ताकि कांवरिया आराम से कच्ची पथ पर चल सकें. मेले में सीसीटीवी और लगाने की आवश्यकता होगी तो उसे लगाया जाएगा. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने गंगा घाट से लेकर कांवरिया पथ तक करीब ढाई किलोमीटर तक मैट बिछाने का निर्देश दिया.

कांवरियों को कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. नमामि गंगे घाट पर निरीक्षण के दौरान खाली पड़ी जमीन पर बहुमंजिला इमारत बनाने के लिए प्राक्कलन एसडीएम धनंजय कुमार और ईओ मृत्युंजय कुमार को दिया. मौके पर नगर सभापति राजकुमार गुड्डू, उपसभापति नीलम देवी, थानाध्यक्ष प्रियरंजन भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक के लिए कांवरियों का पहला जत्था रवाना, भीड़ पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर, स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट

भागलपुर क्षेत्र में 19 स्थानों पर कांवरिया शिविर

भागलपुर के 7 किमी क्षेत्र में 19 जगहों पर कांवरिया ठहर सकेंगे. जिला प्रशासन ने सभी ठहराव स्थल की सूची जारी करते हुए वहां बुनियादी सुविधा बहाली के निर्देश संबंधित विभागों को दिया है. जिला क्षेत्र के कांवरिया पथ पर 23 जगहों पर पुलिस के ठहरने और 13 जगह पर हेल्थ कैंप बनाया गया है.

आठ जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. धांधी-बेलारी में दो मशीन से कांवरियों की ऑनलाइन गिनती होगी. मेला क्षेत्र में 4 जगह पर लाइव वेबकास्टिंग कैमरे लगाए गए हैं. जबकि 34 जगह पर करीब 90 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

स्टेशन एरिया भी होगा स्मार्ट सिटी क्षेत्र में शामिल

मंत्री ने कहा, स्टेशन एरिया को भी नगर निगम के स्मार्ट सिटी क्षेत्र में शामिल किया जाए. पालिका बाजार के रूप में इसको विकसित किया जाए. जयप्रकाश उद्यान में स्मार्ट सिटी को शिफ्ट किया जाए.।मंत्री ने बुडको द्वारा शहरी क्षेत्र में बनाए 18 पानी टंकी की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने की शिकायत पर विभागीय जांच करने के आदेश दिए.

यहां लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

तिलकपुर वाहन पार्किंग स्थल, प्रखंड परिसर वाहन पार्किंग स्थल, कमरगंज वाहन पार्किंग स्थल, मसदी वाहन पार्किंग स्थल. एके गोपालन वाहन पार्किंग स्थल, खादी ग्रामोद्योग बस पड़ाव, राजगंज बस पड़ाव, नोनसर वाहन पार्किंग स्थल, जहाज घाट नियंत्रण कक्ष, प्रखंड परिसर नियंत्रण कक्ष, कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष, नई सीढ़ी घाट नियंत्रण कक्ष, जहाज घाट स्वास्थ्य शिविर, जहा घाट स्वास्थ्य शिविर, महिला अस्पताल स्वास्थ्य शिविर, कृष्णगढ़ स्वास्थ्य शिविर आदि जगहों पर.

कहां क्या मिलेंगी सुविधाएं (Facilities for Kanwariya)

  • यहां होगी पुलिस– बीआरसी भवन, मनरेगा भवन, ट्रायसेम भवन, सम्राट अशोक भवन, जिप डाकबंगला, कृष्णानंद उच्च विद्यालय, सरकारी बस स्टैंड, लघु सिंचाई परिसर, प्रखंड परिसर, केएम कॉलेज धांधी बेलारी, थाना परिसर सुल्तानगंज, मुरारका कॉलेज, कृष्णानंद चौक धर्मशाला, यात्री शेड प्रखंड परिसर, जहांगीरा मंदिर, एके गोपालन कॉलेज सीतारामपुर, आरसीडी आईबी, तारापुर रोड में कठपुलवा-1, 2 व 3 के पास, तेघरा फॉल, लदौवा मोड़ व शाहाबाद चौक मंदिर.

  • यहां ठहरेंगे कांवरिया– प्रखंड परिसर, आदर्श मध्य विद्यालय, कृष्णगढ़ चौक, कमराय, सीढ़ी घाट, कृष्णनंदन उच्च विद्यालय, दरबारी चौधरी मवि, कन्या मवि, आदर्श मवि, सरदार चौधरी उवि, रेलवे गोदाम, कांवरिया धर्मशाला, पार्वती उवि, मारवाड़ी युवा मंच कांवरिया शिविर, सार्वजनिक धर्मशाला, धांधी बेलारी, तेघड़ा फॉल, मनिया मोड़ सरकारी धर्मशाला व कुमरसार धर्मशाला.

  • यहां अस्थायी थाना– जहाज घाट, प्रखंड परिसर, कृष्णगढ़, नई सीढ़ी घाट, असियाचक, कमराय, धांधी बेलारी, तेघड़ा.
  • यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम– जहाज घाट नमामि गंगे और धांधी बेलारी.
  • यहां वाहनों की पार्किंग– तिलकपुर, प्रखंड परिसर, कमरगंज, मसदी, एके गोपालन, खादी ग्राम उद्योग बस पड़ाव, राजगंज बस पड़ाव और नोनसर.
  • यहां एलईडी वॉल– नई सीढ़ी घाट, कृष्णगढ़ चौक व धांधी बेलारी.
  • यहां लाइव वेबकास्टिंग कैमरे– सीढ़ी घाट, जहाज घाट, कृष्णगढ़ चौक व एके गोपालन.

कोसी नदी में समाया महादेव का मंदिर, लोगों में हताहत जैसे हालात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें