21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SI Umesh Tiwari: अर्धनग्न अवस्था में फरियादी से मिलते थे दरोगा जी, SP ने किया लाइन हाजिर

SI Umesh Tiwari: समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय स्थानीय थाना में डायल 112 के दारोगा उमेश तिवारी का कुछ दिनों से हाफ पैंट, बिना शर्ट का फोटो वायरल हो रहा था. साथ हीं राह चलते लड़कियों को रोककर टच करने का भी आरोप लगाया जा रहा है. इसकी जांच के बाद एसपी विनय तिवारी ने एक्शन लेते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है.

SI Umesh Tiwari: समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय स्थानीय थाना में डायल 112 के दारोगा उमेश तिवारी का कुछ दिनों से हाफ पैंट, बिना शर्ट का फोटो वायरल हो रहा था. साथ हीं राह चलते लड़कियों को रोककर टच करने का भी आरोप लगाया जा रहा है. इसकी जांच के बाद एसपी विनय तिवारी ने एक्शन लेते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है.

सोशल मीडिया पर तस्वीर हो रही वायरल

जानकारी के अनुसार वे मारपीट मामले में महिला फरियादी के पास बिना वर्दी के हाफ पैंट पहने अर्धनग्न अवस्था में गए थे. शर्ट भी नहीं पहने थे. शहर के बाजार में भी साइकिल से चलती लड़कियों के साथ बात करते हुए भी देखे गए हैं.

इतना ही नहीं इसके साथ कई और फोटो भी इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हैं. जिसमें दिख रहा है कि वह थाना परिसर में लगने वाले जनता दरबार वाली पोर्टिको में अर्धनग्न कपड़ों में डेस्क के ऊपर दोनों पैर उठा कर बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: बरौनी से राजकोट के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

एसपी के आदेश पर दरोगा लाइन हाजिर (sub-inspector umesh tiwari)

इस पूरे मामले में दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि दारोगा उमेश तिवारी का हाफ पैंट में महिला फरियादी से मिलने का फोटो वायरल हुआ था. दारोगा उमेश तिवारी पिछले दो वर्ष से दलसिंहसराय के 112 नंबर टीम में तैनात थे.

वे अक्सर हाफ पैंट में ही फरियादी से मिलते थे. इस मामले में एसपी के आदेश पर एक टीम का गठन किया था. टीम ने इस मामले को सत्य मानते हुए एसपी को रिपोर्ट भेजी थी. टीम की रिपोर्ट के आधार पर एसपी विनय तिवारी ने दारोगा उमेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें