सीतामढ़ी. स्थानीय पुलिस केंद्र में होमगार्ड की बहाली को लेकर चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा के क्रम में बुधवार को 20 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. वरीय जिला समादेष्टा के हवाले से डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि विज्ञापन संख्या-1/09 के आलोक में डुमरा, बथनाहा, बेलसंड, परसौनी, सीतामढ़ी शहरी व पुपरी के अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा ली गयी. इस परीक्षा में 1639 अभ्यर्थियों में से 558 पुरुष और तीन महिला अभ्यर्थी भाग ली थी, जिसमें से 28 पुरुष एवं दो महिला का चयन किया गया. डुमरा प्रखंड से 22 पुरुष सफल हुए. वहीं, बथनाहा प्रखंड से सात पुरुष, बेलसंड से मात्र एक अभ्यर्थी सफल हुए. पुपरी प्रखंड से एक भी अभ्यर्थी सफल नहीं हो सके. खास बात यह कि परसौनी प्रखंड से 19 अभ्यर्थी भाग लिए, लेकिन एक भी सफल नहीं हुए. इधर, शारीरिक दक्षता परीक्षा में 33 में से तीन महिला अभ्यर्थी बाजी मार ली. इनमे दो डुमरा प्रखंड की है. डीपीआरओ ने बताया कि उक्त विज्ञापन के आलोक में गुरूवार को रून्नीसैदपुर, नानपुर, बोखड़ा, चोरौत, सुरसंड, परिहार, सोनबरसा, रीगा, सुप्पी, बैरगनिया, मेजरगंज एवं बाजपट्टी प्रखंड के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है