25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन हंड्रेड डेज के तहत 4667 लाभुकों को होगा अपना आशियाना

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले के 4667 लाभुकों को सौ दिनों के अंदर अपना आशियाना होगा.

डुमरा. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले के 4667 लाभुकों को सौ दिनों के अंदर अपना आशियाना होगा. ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए मिशन हंड्रेड डेज के तहत समय-सीमा का निर्धारण कर डीएम व डीडीडी को विस्तृत गाइडलाइन से अवगत कराया है. बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को 4667 भौतिक लक्ष्य प्राप्त है. इसको लेकर सभी प्रखंडों में लाभुकों का निबंधन तो जिला स्तर से स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इन सभी योग्य लाभुकों को 15 सितंबर तक आवास की स्वीकृति व प्रथम क़िस्त की सहायता राशि का भुगतान करते हुए एक सौ दिनों के अंदर संबंधित आवासों को पूर्ण कराया जाना है. –आवास सॉफ्ट पर हो रहा लाभुकों का निबंधन

योग्य लाभुकों से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर प्रखंड स्तर से लाभुकों आवास सॉफ्ट पर निबंधन कराया जा रहा है. जिसे जिला स्तर से आवास स्वीकृति के लिए अग्रसारित किया जा रहा है. निबंधन के दौरान लाभुकों से आधार संख्या, बैंक खाता व मनरेगा जॉब कार्ड की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि लाभुकों को सहायता राशि का भुगतान सहजता से किया जा सके. बताया गया है कि स्वीकृति के बाद लाभुकों को अनुमान्य 90 से 95 दिनों के समतुल्य अकुशल मजदूरी का भुगतान मनरेगा योजना से हो सके, इसके लिए पीओ व रोजगार सेवक से सहयोग व समन्वय स्थापित किया जा सकता है.

–12 सितंबर तक मिलेगा आवास की स्वीकृति

प्रखंड स्तर से आवास सॉफ्ट पर निबंधन के बाद जिला स्तर से लाभुकों की स्वीकृति 12 सितंबर तक निश्चित रूप से कर दिया जाना है, ताकि लाभुकों को ससमय प्रथम क़िस्त की सहायता राशि के निर्माण के लिए प्रखंड स्तर से एफटीओ का निर्माण किया जा सके. वहीं जिला स्तर से लाभुकों की स्वीकृति के बाद 13 सितम्बर तक एफटीओ का सत्यापन का कार्य पूर्ण करना है.

–प्रखंडवार आवास निर्माण का लक्ष्य

प्रखंड लक्ष्य

बैरगनिया 76

बाजपट्टी 196

बथनाहा 278

बेलसंड 138

बोखरा 321

चोरौत 47

डुमरा 248

मेजरगंज 27

नानपुर 286

परिहार 500

परसौनी 178

पुपरी 199

रीगा 268

रुन्नीसैदपुर 713

सोनबरसा 740

सुप्पी 112

सुरसंड 340

–क्या कहते है अधिकारी

मिशन हंड्रेड डेज के तहत जिले के 4667 लाभुकों को पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभान्वित कराया जाना है. इसके लिए विभागीय स्तर से प्राप्त गाइडलाइन के अनुरूप संबंधित अधिकारी व कर्मियों को निर्देशित किया गया है. इस मिशन में सभी योग्य लाभुकों को सहजता व विशेष सावधानी के साथ राशि उपलब्ध हो एवं समयबद्ध तरीके से आवास का निर्माण हो, इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है.

मनन राम, डीडीसीश्

बॉक्स में

–डुमरा प्रखंड के 248 लाभुक होंगे लाभान्वित

डुमरा. वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत डुमरा प्रखंड के 18 पंचायतों के 248 लाभुकों लाभान्वित होंगे. बताया गया कि आजमगढ़ में 15, बेरवास में 19, भासर मच्छहा दक्षिणी में 19 व उतरी में 13, भूपभैरो में 5, विशनपुर में 22, खैरवा में 5, कुम्हरा विशनपुर में 24, लगमा में 19, मेथौरा में 11, मिर्जापुर में 5, मिश्रौलिया में 13, मुरादपुर में 13, परोहा में 10, रसलपुर में 6, रामपुर परोरी में 15, रंजीतपुर पश्चिमी में 10 व पूर्वी में 24 योग्य लाभुकों को आवास का लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें