जवान की एसएलआर छीनी, रोड़ेबाजी में दारोगा समेत आठ पुलिसकर्मी चोटिल थाना क्षेत्र के नोनाही गांव में देर रात हुई घटना लड़की के अपहरण मामले में नामजद अभियुक्त है अनुपम गिरफ्तार करने गयी थी सुरसंड थाने की पुलिस टीम मुखिया पति की बोलेरो से 2.500 क्विंटल गांजा व 34 बोतल शराब बरामद पुलिस ने भवानीपुर में सड़क पर फेंकी राइफल व मोबाइल बरामद किया सीतामढ़ी/सुरसंड . जिले के परिहार थाने के नोनाही गांव में शुक्रवार को देर रात लड़की के अपहरण में आरोपित मुखिया पति के भतीजे अनुपम कुमार को गिरफ्तार करने गयी सुरसंड थाने की पुलिस पर परिजन व समर्थक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस को निशाना बनाकर रोड़ेबाजी की. इसमें दारोगा समेत आठ पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. भीड़ ने डीएपी जवान मुकेश कुमार से उसकी एसएलआर राइफल छीन ली. हालांकि तीन घंंटे बाद पुलिस टीम ने भवानीपुर में सड़क पर फेंकी गयी राइफल व मोबाइल बरामद कर लिया. सूचना मिलने पर एसपी मनोज कुमार तिवारी, एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद, पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता समेत छह थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने मुखिया सपना कुमारी के पति शेखर कुमार यादव की बोलेरो गाड़ी से 2.500 क्विंटल गांजा व 34 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया है. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है. इस मामले में परिहार थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहली प्राथमिकी परिहार थाना में पदस्थापित सपुअनि बसंत राज के आवेदन पर दर्ज की गयी है. इसमें मुखिया सपना कुमारी, पति शेखर कुमार यादव के अलावा पुत्र कृष्ण मोहन, अभिषेक कुमार, साहिल कुमार, सुरेश राय के पुत्र रूपेश कुमार, मधुबनी जिले के साहरघाट थाना के मिथिलेश राय के पुत्र पप्पू कुमार, जवाहर यादव, सुरेश राय, अंगज सहनी, वीरेंद्र पासवान, काशी राय, सुरेश राय की पत्नी इंदु देवी, सोनबरसा थाना क्षेत्र के कचहरीपुर निवासी संदीप राय की पत्नी संतोषी देवी उर्फ कुशुमी देवी को आरोपित किया गया है. दूसरी प्राथमिकी परिहार थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम के आवेदन पर दर्ज की गयी है. इसमें मुखिया पति समेत अन्य को आरोपित किया गया है. एएसपी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है