18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: ‘मोहन भागवत के बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगा’, जदयू सांसद बोले- उनके लिए मन में सम्मान

Bihar Politics: सीतामढ़ी से जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि मेरे मन में मोहन भागवत के लिए बहुत सम्मान है. इसलिए उनके बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगा.

Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने वाले बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने उनका बयान सुना है, लेकिन मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा, उनके लिए बहुत सम्मान है. आप लोग इसका कोई भी निष्कर्ष निकाल सकते हैं. वहीं, नीतीश कुमार की महिला सम्मान यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि इसका बिहार में अच्छा प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने राज्य की महिलाओं के लिए अनेकों बड़े काम किए हैं. महिलाओं के लिए जिला परिषद में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. महिलाओं में उनकी लोकप्रियता के मद्देनजर बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा. बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए हमारी सरकार काम करना जारी रखेगी.’

Rss Chief Mohan Bhagwat 1
Rss chief mohan bhagwat

क्या बोले थे संघ प्रमुख

मोहन भागवत ने नागपुर में कथाले कुल सम्मेलन में बोलते हुए घटती जनसंख्या वृद्धि दर पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था, ‘जनसंख्या वृद्धि दर में गिरावट समाज के लिए ठीक नहीं है और यह चिंता का विषय है. आधुनिक जनसंख्या विज्ञान कहता है कि जब किसी समाज की प्रजनन दर 2.1 से नीचे चली जाती है तो वह समाज धरती से लुप्त हो जाता है. इस तरह से कई भाषाएं और समाज नष्ट हो गए. जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए. हमारे देश की जनसंख्या नीति 1998 या 2002 में तय की गई थी. इसमें यह भी कहा गया है कि किसी समाज की जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए. देश की जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 होनी चाहिए. यह संख्या समाज को जीवित रखने के लिए महत्वपूर्ण है.’

इसे भी पढ़ें: Bihar के 5 लाख शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया नया फरमान, हाजिरी लगाने के दौरान देने होंगे ये सबूत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें