रून्नीसैदपुर. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 मुख्य पथ पर गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव के समीप सोमवार की सुबह एक यात्री बस सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढा में लुढ़क गयी. बताया जाता है कि उक्त यात्री बस सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी. बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्रियों को हल्की चोटें आयी. बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय ग्रामीण दौड़ पड़े. ग्रामीणों के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को बस से बाहर सुरक्षित निकला गया. दुर्घटना के पश्चात बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही एक निजी यात्री बस (बीआर 06 पीइ 3274) के चालक ने बस के तेज रफ्तार में होने के कारण बस से अपना संतुलन खो दिया, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 20 फीट नीचे पानी भरे गढ्ढे में लुढ़ककर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गाढा थानाध्यक्ष रॉकी कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से पानी से बाहर निकाल लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है