Dream 11: बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक मजदूर ने ड्रीम-11 से 1 करोड़ रुपए जीत लिया है. उसकी किस्मत फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म ड्रीम-11 ने बदल दी है. चंदू साह का बेटा चंद्रभूषण ने मात्र 49 रुपए लगाकर करोड़पति बना है. चंद्रभूषण मुंबई में अपने पिता के साथ एक कंपनी में मजदूरी करता था. उसने इसी साल ड्रीम-11 पर खेलना शुरू किया और अब तक करीब 35-40 मैच खेले हैं. हालांकि उसे क्रिकेट की ज्यादा जानकारी नहीं थी. वह केवल दोस्तों को देखकर ही यह गेम खेला करता था.
करोड़पति बनने के बाद हवाई जहाज से पहुंचा घर
पिछले दिनों एक मैच के दौरान जब वह काम कर रहा था तभी उसके पास फोन आया कि उसकी टीम पहले नंबर पर है. चंद्रभूषण ने केवल दो टीमें बनाई थीं और उनमें से एक ने टूर्नामेंट में टॉप रैंक हासिल किया. जीत की खबर मिलते ही खुशी से वह तुरंत हवाई जहाज से अपने घर सीतामढ़ी पहुंच गया. टैक्स कटौती कर बची हुई राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दी गई है. चंद्रभूषण ने कहा कि अब वह मजदूरी करने नहीं जाएंगे और इस पैसे से अपना खुद का बिजनेस शुरू करेंगे.
Also Read: री-एग्जाम को लेकर हाईकोर्ट में टली याचिका, जानें कब होगी सुनवाई
घर में है खुशी का माहौल
चंद्र भूषण ने बताया कि अब वह बाहर मजदूरी करने नहीं जाएगा. इसी पैसे से वह खुद का बिजनेस शुरू करेगा. उसने बताया कि चंद्रभूषण ने मात्र 2 टीम बनाई थी. उसके द्वारा बनाई गई टीम ने न सिर्फ पहला रैंक हासिल किया, बल्कि कुछ घंटों के भीतर ही वह करोड़पति भी बन गया. जिसके बाद घर में खुशी का माहौल है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें