सीतामढ़ी. मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय की दूरस्थ शिक्षा के विभिन्न कोर्सों में नामांकन अब 10 नंबर तक होगा. उर्दू विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशक डॉ रजाउल्लाह खान ने पत्र के माध्यम से यह सूचना दी है. नगर के श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय स्थित मानू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो मो सनाउल्लाह ने बताया कि सत्र 2024-25 में नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित था, लेकिन शिक्षार्थिओं, कार्यरत शिक्षकों व सामजिक कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर उर्दू विश्वविद्यालय ने एक बार फिर से नामांकन तिथि को विस्तारित किया है. अब इच्छुक छात्र 10 नवंबर तक नया नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन और 14 नवंबर तक कोर्स फीस जमा कर सकते हैं. बता दें कि उर्दू विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से एमए उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, अरबी व इस्लामीक हिस्ट्री के साथ बीए, बीएससी व बी-कॉम की शिक्षा प्रदान करती है. वहीं, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के कई कोर्स भी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से करायी जाती है. अधिक जानकारी मानू की वेबसाइट https://manuuadmission.samarth.edu.in/ या मानू अध्ययन केंद्र श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय से ली जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है